पति मैथियास बो को न जानने वालों पर भड़कीं Taapsee Pannu, कहा- 'मुझे उन लोगों के लिए दुख होता है'
Taapsee Pannu ने इसी साल मार्च महीने में बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बो (Mathias Boe) के साथ प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई। उनकी शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे। हाल ही में तापसी ने अपनी सीक्रेट वेडिंग के बारे में बात की और उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो उनके पति मैथियास को नहीं जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 10 साल का रिलेशनशिप और उदयपुर में सीक्रेट वेडिंग... तापसी पन्नू ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश की है। तापसी ने 10 सालों तक डेनमार्क के बैडमिंटन प्लेयर रह चुके मैथियास बो (Mathias Boe) को डेट किया, लेकिन उनके साथ सोशल मीडिया पर बहुत कम ही तस्वीरें शेयर कीं। इसी साल 23 मार्च को बिना शोर-शराबे के तापसी ने उदयपुर में मैथियास के साथ शादी की।
बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली तापसी पन्नू ने एक हालिया इंटरव्यू में उन नेटिजंस के बारे में बात की, जो उनके पति मैथियास को नहीं जानते हैं जो ओलंपिक 2024 (Olympics 2024) में खेलने वाले बैडमिंटन प्लेयर्स सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी के कोच हैं।
पति को न पहचानने वालों पर भड़कीं तापसी पन्नू
फीवर एफएम के साथ बातचीत में तापसी पन्नू ने पति को न पहनाने वालों की क्लास लगाते हुए कहा-मुझे उन लोगों के लिए दुख होता है, जो इस शख्स को नहीं जानते हैं और मैं लोगों से कहना चाहती हैं कि अच्छा सिर्फ इसलिए कि वह कोई क्रिकेटर या बड़ा बिजनेसमैन नहीं है, इसलिए आपको वाकई उन्हें जानने की इच्छा नहीं होती है। यह वह इंसान है जो दुनिया में बैडमिंटन में सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करने वालों में से एक है और इस बात के लिए जिम्मेदार है कि हमारी पुरुष बैडमिंटन युगल टीम इस मुकाम पर पहुंची है।
यह भी पढ़ें- Taapsee Pannu को पति मैथियास बो से नहीं हुआ था 'पहली नजर का प्यार', बोलीं- 'मैंने कई लोगों को डेट किया लेकिन...'
कौन हैं मैथियास बो?
डेनमार्क में जन्मे मैथियास बो पूर्व बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं। वह बैडमिंटन में कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। सालों तक बेडमिंटन की दुनिया पर राज करने के बाद मैथियास ने 2020 में संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह मेन्स डबल के इंडियन नेशनल टीम कोच बन गये। इस साल पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में खेल रहे मेन्स डबल सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के कोच मैथियास ही हैं।जानिए उन्होंने अपने करियर में कितने अवॉर्ड हासिल किये हैं...
- यूरोपियन चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल (2006)
- डेनमार्क एंड फ्रेंच ओपन (2010)
- ओलंपिक सिल्वर मेडल (2012)