बॉलीवुड के इन सितारों ने रचाई थी सीक्रेट वेडिंग, एक ने तो फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर लिए थे फेरे
पिछले कुछ सालों में वक्त के साथ-साथ काफी कुछ फिल्म इंडस्ट्री में भी बदला है लेकिन कहीं न कहीं अब भी अभिनेत्रियां अपनी शादी की छुपा रही हैं। इस लिस्ट में इन दिनों से एक्ट्रेस तापसी पन्नू और अदिति राव हैदरी का नाम शामिल है। हालांकि अदिति ने बता दिया है कि उन्होंने शादी नहीं बल्कि सगाई की है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 70-80 का दशक फिल्म इंडस्ट्री का वो एक दौर था जब कोई सेलेब्स सात फेरों में बंधता था। तो वह इसकी खबर किसी को नहीं होने देती थी, जिसका कारण होता था उनका करियर। जी हां, शादी के बाद फिल्म मेकर्स एक्ट्रेसेज को अपनी फिल्मों में लेना बंद कर देते थे, जिस डर वह शादी छुपाती थी।
हालांकि, पिछले कुछ सालों में वक्त के साथ-साथ काफी कुछ इंडस्ट्री में भी बदलाव हुए हैं, लेकिन कहीं न कहीं अब भी अभिनेत्रियां अपनी शादी की छुपा रही हैं। इस लिस्ट में इन दिनों से एक्ट्रेस तापसी पन्नू और अदिति राव हैदरी का नाम शामिल है। हालांकि, अदिति ने बता दिया है कि उन्होंने शादी नहीं बल्कि सगाई की है।
यह भी पढे़ें- इस शहर के राजा थे Aditi Rao Hydari के नाना, राजनीति से भी है गहरा नाता, इस शख्स से की थी पहली शादी
तापसी पन्नू
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक 25 मार्च को खबर सामने आई कि तापसी पन्नू ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मैथियास से उदयपुर में गुपचुप शादी रचाई। इस कपल में अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रखा, जिसमें परिवार और कुछ फैमिली के लोग ही शामिल हुए थे। हालांकि, अभी अभिनेत्री का अपनी शादी की खबरों पर कोई बयान नहीं आया।
श्रीदेवी
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी बॉलीवुड इंडस्ट्री की 'चांदनी' थीं, लेकिन उनकी लव लाइफ भी काफी दिलचस्प थी। एक्ट्रेस ने बोनी कपूर से गुपचुप शादी रचाई थी। उनकी शादी की खबर किसी को नहीं हुई थी। 2 जून 1996 को शिरडी में दोनों ने शादी रचाई थी।
कहा जाता है कि श्रीदेवी शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं, जिसके चलते दोनों ने शादी की थी, लेकिन बीते साल बोनी कपूर ने इस बात से साफ इंकार किया है कि श्रीदेवी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। यूट्यूबर रोहन दुआ से बातचीत के दौरान बोनी कपूर न कहा कि उन्होंने श्रीदेवी से 1996 में शादी की थी, लेकिन एलान तब किया जब एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी साफ पता चलने लगी। हम अपनी शादी दुनिया के सामने जनवरी 1997 में लेकर आए थे।