Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Writer Died: 'तारक मेहता...' के लेखक ने की आत्महत्या, परिवार को ब्लैकमेलिंग का शक
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Writer Died परिवार ने दावा किया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक अभिषेक मकवाना को फोन पर लगातार धमकियां मिल रही थीl उनपर ऋण चुकाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था जो अभिषेक ने लिया थाl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Fri, 04 Dec 2020 05:17 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक अभिषेक मकवाना ने आत्महत्या कर ली हैl उनके परिवार को लगता है कि कर्ज लेने के बाद अभिषेक को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा थाl अभिषेक मकवाना तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक थेl उनके परिवार का आरोप है कि वह साइबर अपराध का शिकार हुए थे और लगातार ब्लैकमेल किए जा रहे थेl
परिवार ने यह भी दावा किया कि उन्हें लगातार फोन पर धमकियां मिल रही थी और ऋण चुकाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जो अभिषेक ने लिया थाl खबरों के अनुसार 27 नवंबर को अभिषेक ने मुंबई स्थित अपने घर पर जान दे दीl उनके सुसाइड नोट में किसी भी वित्तीय परेशानी का दावा नहीं किया गया थाl उनके भाई का कहना है कि उन्हें वित्तीय गड़बड़ी के बारे में जानकारी अभिषेक के निधन के बाद मिली, जब इसे लेकर उन्हें फोन आने लगेlअभिषेक के भाई का कहना है, 'मैंने मेरे भाई के गुजर जाने के बाद उनके मेल चेक किएl मुझे कई फोन अलग-अलग नंबर से आ रहे थे और उनके द्वारा लिए गए ऋण को चुकाने का दबाव बनाया जा रहा थाl एक कॉल बांग्लादेश के नंबर से आया थाl वही एक कॉल म्यानमार के नंबर से आया हैl जबकि अन्य कॉल भारत के कई प्रदेशों से आए थेl उन्होंने आगे कहा, 'मुझे एक बात समझ में आई कि मेरे भाई ने कोई छोटा लोन लिया था किसी 'इजी लोन' एप से जो कि बहुत ही ज्यादा ब्याज दर लगाता थाl इसके बाद मैंने उनके लेनदेन की जांच की तो पाया कि वह लगातार मेरे भाई को कुछ पैसा भेज रहे थे, जबकि मेरे भाई ने लोन के लिए अप्लाई भी नहीं किया थाl इस ऋण पर ब्याज 30% थाl'
मुंबई स्थित चारकोप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हैl अधिकारी का कहना है कि परिवार ने पुलिस को फोन नंबर उपलब्ध करा दिए हैं और वे बैंकों के लेनदेन की जांच कर रहे है।