कब शुरू हुआ था भारतीय टेलीविजन का पहला सेलिब्रिटी टॉक शो, इस फेमस एक्ट्रेस ने किया था होस्ट
आजकल टीवी और सोशल मीडिया पर ऐसे कई टॉक शो आते हैं जिसमें स्टार्स होस्ट के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल से जुड़े अनसुने किस्से शेयर करते हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि भारतीय टेलीविजन पर आने वाला पहला टॉक शो कौन सा था और उसे किसने होस्ट किया था। अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलेब्स की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ काफी अलग-अलग होती हैं। ऐसे में उनके फैंस भी अपने पसंदीदा स्टार्स के बारे में काफी कुछ जानना चाहते हैं। वहीं, आजकल स्टार्स सोशल मीडिया के अलावा भी कई टॉक शो में अपनी लाइफ से जुड़ी बातें और अनसुने किस्से शेयर करते हुए नजर आते हैं।
ये टॉक शो टीवी और ओटीटी के साथ-साथ यूट्यूब पर भी देखने को मिलते हैं, जिसे हम पॉडकास्ट कहते हैं। इनमें फिल्म और अन्य इंडस्ट्री के चर्चित लोगों को बुलाकर उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें की जाती हैं।
यह भी पढ़ें: आखिरी दिनों में Suchitra Sen से मिलना चाहते थे Uttam Kumar, अधूरी रह गई ख्वाहिश
यह बातचीत कुछ इस तरह से होती है, जो दर्शकों को रोमांचित करने का काम भी करती हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि भारतीय टेलीविजन का पहला सेलिब्रिटी टॉक शो कौन सा था और यह कब से लेकर कब तक चला था। साथ ही इसे किसने होस्ट किया था, चलिए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ।
भारतीय टेलीविजन का पहला सेलिब्रिटी टॉक शो
पहले 'रेंडेजवस विद सिमी गरेवाल' और आज के समय में 'कॉफी विद करण', 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल', यूट्यूब पर सिद्धार्थ कन्नन समेत कई तरह के टॉक शो मौजूद हैं, लेकिन भारतीय टेलीविजन का पहला सेलिब्रिटी टॉक शो साल 1972 में शुरू हुआ था। इस शो का नाम 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' था, जो दूरदर्शन पर आया करता था। बता दें कि यह नाम फूल खिले हैं गुलशन गुलशन गाने से लिया गया था।