बर्थडे पार्टी में Tabu को मिली थी देव आनंद की फिल्म, एक्ट्रेस को इन 6 भाषाओं का ज्ञान, जानिए क्या है असली नाम?
बचपन में ही फिल्मी दुनिया में अपनी अदाकारी का लोहा मनावने वाले कलाकारों में तब्बू (Tabu) का नाम जरूर शामिल होता है। छोटी सी उम्र में एक्टिंग डेब्यू कर तब्बू ने सबको प्रभावित किया। खासतौर पर जब वो फिल्म देव आनंद (Dev Anand) के साथ हो। क्या आप जानते हैं कि उन्हें किस तरह से अभिनेत्री के हाथ देव आनंद की मूवी लगी थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ''चेहरे पर इतना नूर तुम्हारे, आंखों में इतना प्यार, ऐसा लगा मिलकर जैसे, आज मिले हैं पहली बार...'' फिल्म जीत (1996) से एक्ट्रेस तब्बू का ये डायलॉग खुद उनके लिए एक दम फिठ बैठता है।
4 दशक के फिल्मी करियर में तब्बू (Tabu) ने कभी दृश्यम की आईजी मीरा देशमुख, तो कभी माचिस की वीरेंद्र कौर की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तब्बू का एक्टिंग करियर कब और कैसे शुरू हुआ था और उनको पहली बड़ी फिल्म के तौर पर देव आनंद (Dev Anand) के साथ काम करने का मौका मिला, आइए इस लेख में जानते हैं।
कैसे हुआ मिला तब्बू तो ब्रेक
कहा जाता है कि बचपन में ही बच्चे के हुनर का असली अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। तब्बू के मामले में ये कथन एक दम सटीक बैठता है। जब तब्बू महज 11 साल की थीं, तब उन्होंने पहली बार कैमरे से आंखे मिलाईं और अभिनेत्री स्मिता पाटिल की मूवी बाजार (1982) में फर्स्ट टाइम बतौर एक्ट्रेस अपनी थोड़ी सी झलक दिखाई। लेकिन तब्बू की डेब्यू मूवी के तौर पर देव आनंद साहब की नौजवान (1985) को माना जाता है।ये भी पढ़ें- Om Shanti Om में कैमियो के लिए शाह रुख खान से तब्बू को मिला था खास तोहफा, 17 साल बाद किया खुलासा
इस फिल्म में तब्बू की एंट्री का किस्सा बड़ा ही रोचक है। बात उस वक्त की है, जब तब्बू ने द अनुपम खेर शो पर शिरकत की और कहा- मेरे मामा ईशान आर्या और आंटी शबाना आजमी से मिलने हम मुंबई हर साल आया करते थे। एक्टर नवीन निश्चल जी के बच्चे का जन्मदिन था और हम सब उस बर्थडे पार्टी में गए थे। उस दिन पहली बार मेरी मुलाकात देव आनंद साहब से हुई थी।
मुझसे मिलने के बाद हम नौजवान के लिए देव आनंद जी की बाल कलाकार की तलाश खत्म हो गई और इस तरह से मुझे वो फिल्म मिली। हालांकि, सच बताऊं तो मेरा फिल्मी दुनिया में आने का कोई खास शौक नहीं था। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था।