तान्या मानिकतला 'फ्लेम्स' के बाद छोड़ना चाहती थीं एक्टिंग, ऐसे बदला फैसला
हाल ही तान्या फील्स लाइक इश्क में नजर आने वाली हैं। जिसके प्रमोशन में भी तान्या जी जान से जुटी हुई हैं। हाल ही में तान्या ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वो अपनी डेब्यू वेब सीरीज के बाद ही एक्टिंग को छोड़ने का मन बना चुकी थीं।
By Pratiksha RanawatEdited By: Updated: Fri, 02 Jul 2021 10:48 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। वेब सीरीज 'फ्लेम्स' से दर्शकों को अपनी मासूमियत का दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री तान्या मानिकतला एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। हाल ही में तान्या 'फील्स लाइक इश्क' में नजर आने वाली हैं। जिसके प्रमोशन में भी तान्या जी जान से जुटी हुई हैं। हाल ही में तान्या ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वो अपनी डेब्यू वेब सीरीज के बाद ही एक्टिंग को छोड़ने का मन बना चुकी थीं।
तान्या ने हाल ही में न्यूज एजेंसी IANS के साथ बातचीत की है। इस बातचीत में उन्होंने अपने शुरुआती करियर में आए उतार चढ़ाव को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि 'फ्लेम्स' के बाद तान्या ने एक्टिंग चोड़ने का मन बना लिया था। तान्या ने बताया कि, 'यह मेरे लिए खुद अवास्तविक लगता है कि मैंने वास्तव में कुछ भी होने की उम्मीद नहीं की थी। इसलिए, मेरे करियर के इस चरण में, बाफ्टा ब्रेकथ्रू इंडिया हो रहा है और मुझे उन 10 प्रतिभागियों में से एक के रूप में चुना जा रहा है जहां मुझे बातचीत करने का मौका मिलेगा और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा सलाह मिलेगी! मैं भाग्यशाली महसूस करती हूं और मुझे लगता है कि मैं चमत्कारों में ज्यादा विश्वास करती हूं।'
अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए तान्या ने कहा कि, 'मैं दिल्ली से हूं, मुझे यह नहीं पता कि मनोरंजन का व्यवसाय कैसे काम करता है। इसलिए, मैंने सोचा कि एक शो करने से मुझे काम, फिल्में आदि की श्रृंखला मिल जाएगी। मैं वास्तव में भोली थी। मैं ऑडिशन देती रही और अस्वीकृति का सामना करना शुरू कर दिया। यही वह समय था जब मैंने खुद पर संदेह करना शुरू कर दिया और अभिनय छोड़ने के बारे में सोचा।'
आगे तान्या कहती हैं, 'मुझे लगता है कि किसी भी उभरते अभिनेता या कलाकार के लिए, आत्म-संदेह एक बड़ा मुद्दा हो सकता है जो सभी आत्मविश्वास और दृढ़ विश्वास को तोड़ सकता है। आपको लगता है कि आपका सपना टूट गया है। लोग अपके चेहरे पर कठोर हो सकते हैं जब वे आपको एक ऑडिशन में अस्वीकार करते हैं। मैं शिकायत नहीं कर रही हूं, लेकिन मैं कह रही हूं कि मैं युवा थी, भोली थी, अभी भी कॉलेज में थी और इसके लिए तैयार नहीं थी।'
तान्या ने इसके बाद एक एड एजेंसी ने भी काम किया। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'मैं अपने दोस्त की आभारी रहूंगी जिसने मुझे द सूटेबल बॉय के ऑडिशन के लिए जाने के लिए प्रेरित किया। शुरू में ऑडिशन के बाद मुझे चयन कॉल मिलने की उम्मीद नहीं थी। बल्कि मैं हायर स्टडीज के लिए मेलबर्न जाने के लिए तैयार थी। मेलबर्न जाने से पंद्रह दिन पहले, मुझे बताया गया था कि मीरा दी अंतिम ऑडिशन लेना चाहती है और वह दिल्ली आ रही है।'
अंत में तान्या ने बताया, 'आखिरकार, मुझे वह भूमिका मिली और मीरा दी ने मुझे उस आत्मविश्वास को बनाने में मदद की जो मैंने पहले सभी अस्वीकृति के कारण खो दिया था। उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि अगर मुझे खुद पर विश्वास है, अगर मेरा कोई सपना है और उस पर मुझे काम करना है, तो कोई नहीं है जो इसे हासिल करने से मुझे रोक सके। परेशानी ये है कि हम सीधे गिव-अप कर देते हैं। मैं भी सबकुछ छोड़ चुकी थी, नौकरी भी करने लगी थी और हायर स्टडीज के लिए बाहर भी जाने वाली थी। और फिर ये हुआ एक जादू।'