Teachers Day 2024: 'मिस ब्रिगेंजा' से लेकर' वायरस' तक, इन टीचर्स को देख याद आएंगे स्कूल के वो दिन
स्कूल के दिनों का वह समय जब बच्चे बिना किसी हिचकिचाहट के कोई भी बात अपनी टीचर्स से कह देते थे। हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। बॉलीवुड में भी कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने अलग-अलग टीचर्स के किरदार अदा किए हैं। कई तो उनमें से ऐसे हैं जिनके किरदार आपको स्कूल टीचर्स की याद दिला देंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बच्चों की जिंदगी में टीचर्स का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बचपन में दो ढाई साल के बाद बच्चे अपना सबसे ज्यादा समय स्कूल में अपने शिक्षकों के साथ ही बिताते हैं। स्कूल टाइम में हम भी अलग-अलग तरह के टीचर से मिलते हैं।
कुछ प्यार से समझाते हैं और कुछ फटकार से, लेकिन वह ऐसा बहुत कुछ सिखाते हैं, जो आगे चलकर हमारी जिंदगी में काफी काम आता है। स्कूल समय में कोई न कोई टीचर जरूर होती है, जो हमें सबसे ज्यादा पसंद होती है।
कई ऐसे होते हैं, जिन्हें हम सिर्फ उनकी स्ट्रिक्टनेस के लिए सारी जिंदगी याद रखते हैं। बॉलीवुड फिल्मों में भी टीचर्स के अलग-अलग रूप दिखाए हैं। आमिर खान से सुष्मिता और अर्चना पूरन सिंह सहित कई सितारों ने पर्दे पर टीचर्स के किरदार निभाए, जो आज यादगार बन चुके हैं। इन बॉलीवुड स्टार्स के किरदारों में से कोई न कोई तो आपको आपके स्कूल टाइम की याद दिला ही देगा, चलिए फटाफट से देखते हैं लिस्ट।
मिस ब्रिगेंजा
कुछ कुछ होता है कि मिस ब्रिगेंजा को हम इस टीचर्स डे के मौके पर कैसे भूल जाए। शाह रुख खान-काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर इस फिल्म में अर्चना पूरन सिंह ने इस किरदार को आइकॉनिक बना दिया है। निश्चित तौर पर आप भी इस तरह की टीचर से मिले होंगे, जो सबसे 'कूल' हुआ करती थीं।यह भी पढ़ें: Happy Teachers Day 2023: बॉलीवुड में मची टीचर्स डे की धूम, अनुपम खेर से लेकर काजोल तक, इन सेलेब्स ने किया विश