श्रीराम राघवन के नाम पर अभिनेत्रियों को बना रहा था बेवकूफ, मुंबई पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को किया गिरफ्तार
ये मामला तब सामने आया जब कुछ मॉडल और एक्ट्रेसेस ने राघवन के कुछ करीबियों से मिलकर उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी दी। साथ ही सोशल मीडिया पर निर्देशकों के साथ बातचीत और उनसे किए गए वादों के बारे में बताया।
By JagranEdited By: Priti KushwahaUpdated: Thu, 29 Sep 2022 08:19 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर से धोखाधड़ी की खबर सामने आ रही है। वर्सोवा पुलिस ने तमिलनाडु के एक 31 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। इस युवक ने कथित तौर पर फेमस फिल्म निर्माता, निर्देशक और पटकथा लेखक श्रीराम राघवन के नाम पर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाए और कई अभिनेत्रियों और मॉडलों के साथ-साथ फोटोग्राफरों को भी कई महीनों तक राघवन के नाम पर बेवकूफ बनाया।
मॉडल और एक्ट्रेसेस से मांगता था तस्वीरें
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कई स्ट्रगलर मॉडल्स और एक्ट्रेसेस से काम पाने के लिए उस शख्स से संपर्क करने के लिए उसे मैसेज भेज रही थीं। वहीं आरोपित महिलाओं से सोशल मीडिया पर उनके साथ चैट करता था और उन्हें काम दिलाने के बहाने से उनसे ये कहकर फोटो मांगता था और इन लड़कियों को अलग-अलग फोटोग्राफरों के पास भेजता था। ये मामला तब सामने आया जब कुछ मॉडल और एक्ट्रेसेस ने राघवन के कुछ करीबियों से मिलकर उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी दी। साथ ही सोशल मीडिया पर निर्देशकों के साथ बातचीत और उनसे किए गए वादों के बारे में बताया।
राघवन ने पुलिस को दी जानकारी
राघवन को जब उनके एक करीबी दोस्त ने इस पूरे मामले की जानकारी दी तब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की। उन्होंने पुलिस को बताया कि इस पूरे मामले से अंजान और हैरान हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका इंस्टाग्राम पर कोई अकाउंट नहीं है और फेसबुक पर उसका अकाउंट है, लेकिन वो काफी वक्त से इसका बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि काफी वक्त पहले उनसे एक एक्ट्रेस ने फेसबुक पर संपर्क किया था, जिसे उन्होंने अपनी वेब सीरीज में काम भी दिया।