Superstar Krishna Funeral: महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी के सम्मान में आज बंद है तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री
Superstar Krishna Funeral 80 साल के तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार और महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी का 14 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने एक्टर के सम्मान में 1 दिन के लिए पूरी इंडस्ट्री को बंद करने का निर्णय लिया।
By Tanya AroraEdited By: Updated: Wed, 16 Nov 2022 02:43 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Superstar Krishna Funeral: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार और कई दशकों तक अपनी फिल्मों के जरिए ऑडियंस को एंटरटेन करने वाले महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी का मंगलवार को सुबह चार बजे निधन हो गया। 80 साल के सुपरस्टार एक्टर को 13 नवंबर की रात दिल का दौरा पड़ने के बाद तुरंत ही हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां 14 नवंबर 2022 को सुबह 4 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरी साउथ इंडस्ट्री शोक में डूब गई है और सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। लीजेंड एक्टर के निधन के बाद तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने उनके सम्मान में 16 नवंबर को तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को बंद करने का निर्णय लिया।
तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने जारी की प्रेस रिलीजतेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी कि 16 नवंबर को 1 दिन के लिए तेलुगू इंडस्ट्री को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। कृष्णा गारू के तेलुगू सिनेमा में योगदान और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए काउंसिल ने ये निर्णय लिया। सुपरस्टार कृष्णा घट्टामनेनी के पार्थिव शरीर को उनके हैदराबाद स्थित नानकरामगुड़ा आवास में रखा गया है, जहां सुपरस्टार को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए साउथ सिनेमा के कई सितारे पहुंचें। मंगलवार के साथ-साथ बुधवार को भी एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए लगातार फैंस और सितारों का तांता लगा रहा।
Telugu film industry will remain closed tomorrow as a mark of respect to Superstar #KrishnaGaru@tfpcin #SSKLivesOn #RIPSuperStarKrishna pic.twitter.com/vS4Go4qaB0
— 𝐕𝐚𝐦𝐬𝐢𝐒𝐡𝐞𝐤𝐚𝐫 (@UrsVamsiShekar) November 15, 2022
सुपरस्टार कृष्ण को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचीं कई बड़ीं हस्तियांसुपरस्टार कृष्ण गारू को अंतिम विदाई देने के लिए तेलांगना की गवर्नर डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन पहुंची। इसके अलावा आंध्रप्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी भी एक्टर के परिवार को अपनी संवेदना और कृष्ण गारू को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। सुपरस्टार कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए चिरंजीवी, विजय देवरकोंड़ा, मोहन बाबू, अल्लू अर्जुन, राम चरण और जूनियर एनटीआर, राणा दागुपति, प्रभास, नागा चैतन्य सहित कई सितारे कृष्ण गारू को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।
Honourable Governor of Telangana, Smt @DrTamilisaiGuv garu pays homage to #SuperstarKrishna garu and consoled @urstrulyMahesh 🙏🏻#SSKLivesOn #RIPSuperStarKrishnaGaru pic.twitter.com/Shdq9RNACb
— SSMB Space 🌟 (@SSMBSpace) November 16, 2022
महेश बाबू ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी जानकारीकृष्णा घट्टामनेनी के 14 नवंबर को निधन के बाद महेश बाबू के परिवार की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया। जिसमें एक्टर के निधन की सूचना उनके फैंस को दी गई। इस पोस्ट में लिखा गया, 'बहुत ही दुःख के साथ हमें ये सूचना देनी पड़ रही है कि हमारे प्यारे कृष्ण गारू अब नहीं रहे। वह मूवी स्क्रीन के बाहर भी कई मायनों में सच में सुपरस्टार थे। प्यार, इंसानियत और जुनून के साथ-साथ अपने काम के जरिए हमेशा जिन्दा रहेंगे। उन्होंने कई लोगों को जिंदगी में प्रेरित किया है। हम हर बीतते दिनों के साथ उन्हें और भी ज्यादा याद कर रहे हैं'।
यह भी पढ़ें: Superstar Krishna: सुपरस्टार कृष्णा को सितारों ने दी श्रद्धांजलि, राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कारयह भी पढ़ें: Superstar Krishna Death: पिता के निधन पर सदमे में महेश बाबू, सांत्वना देने पहुंचे राजनेता और फिल्म सितारे