Kangana Ranaut ने किया 'थलाइवी' की रिलीज़ डेट का एलान, सिनेमाघरों में इस दिन उठेगा जयललिता की बायोपिक से पर्दा
अक्षय कुमार की फ़िल्म बेलबॉटम और अमिताभ बच्चन- इमरान हाशमी की चेहरे के बाद कंगना रनोट की थलाइवी तीसरी बॉलीवुड फ़िल्म बन गयी है जिसके सिनेमाघरों में रिलीज़ का एलान किया गया है। कंगना ने रिलीज़ डेट का एलान सोशल मीडिया के माध्यम से सोमवार को किया।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 24 Aug 2021 07:05 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बाद बॉलीवुड फ़िल्मों का सिनेमाघरों में रिलीज़ का सिलसिला शुरू हो चुका है। अक्षय कुमार की फ़िल्म बेलबॉटम और अमिताभ बच्चन- इमरान हाशमी की चेहरे के बाद कंगना रनोट की थलाइवी तीसरी बॉलीवुड फ़िल्म बन गयी है, जिसके सिनेमाघरों में रिलीज़ का एलान किया गया है। कंगना ने रिलीज़ डेट का एलान सोशल मीडिया के माध्यम से सोमवार को किया।
थलाइवी के नये पोस्टर के साथ कंगना ने बताया कि फ़िल्म 10 सितम्बर को सिनेमाघरों में उतरेगी। कंगना ने पोस्टर के साथ लिखे नोट में कहा- इतनी कद्दावर शख़्सियत की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाना चाहिए। थलाइवी के लिए रास्ता खाली कर दीजिए, क्योंकि सिनेमा की दुनिया में सुपरस्टार एंट्री के लिए वो निकल पड़ी है। वही स्थान, जिससे उसका रिश्ता हमेशा रहा। 10 सितम्बर को थलाइवी आपके नज़दीक़ी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
23 अप्रैल को होने वाली थी रिलीज़
View this post on Instagram
थलाइवी 23 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी, मगर देश में कोरोना वायरस पैनडेमिक की दूसरी लहर के मद्देनज़र महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सिनेमाघर बंद कर दिये गये थे, लिहाज़ा फ़िल्म की रिलीज़ स्थगित कर दी गयी थी। थलाइवी हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ की जा रही है। अप्रैल में फ़िल्म का एक गाना चली-चली भी रिलीज़ कर दिया गया था। फ़िल्म का निर्देशक एएल विजय ने किया है।
जयललिता के अभिनेत्री से सीएम तक का सफ़र
थलाइवी दिग्गज तमिल अदाकारा और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जे जयललिता की बायोपिक फ़िल्म है। जयललिता ने लगभग 140 फ़िल्मों में काम किया था। जितनी सफल वो फ़िल्मों में रहीं, वैसी ही कामयाबी उन्हें राजनीतिक करियर में भी मिली। जयललिता 6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही थीं। राजनीतिक जीवन में उन्हें अम्मा कहा जाता था। एमजी रामचंद्रन के साथ जयललिता ने कई फ़िल्मों में काम किया था। 1982 में जब एमजीआर मुख्यमंत्री थे, तब जयललिता ने AIADMK पार्टी ज्वाइन की थी।
कंगना फ़िल्म में जयललिता के किरदार में नज़र आएंगी, जबकि अरविंद स्वामी एमजी रामचंद्रन के किरदार में, जिन्हें जयललिता को राजनीति में लाने का श्रेय दिया जाता है। फ़िल्म जयललिता के अभिनेत्री से लेकर राजनीतिक सफ़र को कवर करेगी। एमजीआर के साथ जयललिता की रिलेशनशिप के विभिन्न आयामों को फ़िल्म में दिखाया जाएगा। फ़िल्म में भाग्यश्री, जयललिता की मां संध्या का रोल निभा रही हैं। थलाइवी की पटकथा बाहुबली सीरीज़ लिखने वाले वेटरन फ़िल्म राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है, जिन्होंने कंगना की फ़िल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी का लेखन भी किया था। थलाइवी का निर्माण विष्णु वर्द्धन इंदूरी और शैलेष आर सिंह ने किया है।