TIFF 2023: 'थैंक यू फॉर कमिंग' के प्रीमियर में भूमि पेडनेकर ने हॉट लुक से उड़ाए होश, शहनाज का दिखा किलर अवतार
Toranto International Film Festival 2023 इस बार का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल खास है क्योंकि इस इवेंट में बॉलीवुड फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। एकता कपूर और रिया कपूर की निर्मित फिल्म में भूमि पेडनेकर शहनाज गिल कुशा कपिला डॉली सिंह और शिबानी बेदी लीड रोल में हैं। फिल्म में करण कुंद्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Fri, 15 Sep 2023 09:26 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Toranto International Film Festival 2023: थैंक यू फॉर कमिंग एक अपकमिंग कॉमेडी फिल्म है, जो करण बुलानी द्वारा निर्देशित और रिया कपूर-एकता कपूर द्वारा निर्मित है। फिल्म में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबानी बेदी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ऑडियंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। एक बात फिल्म को और भी खास बनाती है वह यह है कि यह 15 सितंबर 2023 को रॉय थॉमसन हॉल में होने वाले 46वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुनी गई एकमात्र हिंदी फिल्म है और ये भारत के लिए गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें- Thank You For Coming Trailer: रोमांटिक लाइफ की इस समस्या से जूझ रहीं भूमि पेडनेकर, क्या मिलेगा हल?
TIFF में शामिल होने के लिए एक्साइटेड हैं भूमि
फिल्म की फीमेल कास्ट के लिए टीआईएफएफ (TIFF) में जाना एक यादगार अवसर है। भारत के साथ भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबानी बेदी भी काफी गर्व महसूस कर रही हैं। भूमि इवेंट में ऑल ब्लैक लुक में पहुंचीं। बाकी हीरोइनों ने भी ग्लैमर में कोई कमी नहीं छोड़ी। इसी के साथ सभी ने अपने-अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए।भूमि पेडनेकर ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा, "एक इंडियन एक्ट्रेस के रूप में मुझे इस तरह के इवेंट में विश्व स्तर पर अपने देश को रिप्रेसेंट करने पर गर्व महसूस होता है। यह फिल्म एक बहुत ही विशेष और महत्वपूर्ण संदेश देती है। यह उन यंग लड़कियों पर आधारित है जो प्यार की तलाश में हैं और वे किस तरह अपने जीवन को स्वतंत्र रूप से जीना चाहती हैं। मैं थैंक यू फॉर कमिंग के माध्यम से दुनिया को यह दिखाने के लिए एक्साइटेड हूं कि भारत में सिनेमा आज की महिलाओं को कैसे दर्शाता है।"
शहनाज गिल ने साझा किया, "मैं TIFF में फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर एक्साइटेड हूं। थैंक यू फॉर कमिंग के लिए मुझे जो प्यार और समर्थन मिल रहा है, वह वास्तव में अभिभूत करने वाला है और मैं यह एंटरटेनिंग फिल्म दुनिया को दिखाने के लिए एक्साइटेड हूं।"
कुशा कपिला के लिए यह एक अनरियल मोमेंट है। उन्होंने कहा, "यह अनरियल मोमेंट है। TIFF में फिल्म की स्क्रीनिंग को चुनना इस बात का सबूत है कि हमने आपके लायक कुछ बनाया है।'