Move to Jagran APP

The Creator Trailer: पर्दे पर इंसानों और AI के बीच महायुद्ध, बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की 'सालार' से जंग

The Creator Trailer Out हॉलीवुड सिनेमा में साइ-फाइ यानी साइंस फिक्शन फिल्मों की एक लम्बी लिस्ट है जिनमें कई बेहतरीन कहानियां शामिल हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर भी हॉलीवुड कहानियां गढ़ता रहा है। इसी क्रम में अब द क्रिएटर रिलीज के लिए तैयार है जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और इंसानों के बीच जंग छिड़ने वाली है। फिल्म का निर्माण 20th सेंचुरी फॉक्स ने किया है।

By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 18 Jul 2023 04:36 PM (IST)
Hero Image
The creator trailer out as the film to clash with Salaar. Photo- Twitter
नई दिल्ली, जेएनएन। रोजमर्रा की जिंदगी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की घुसपैठ के बाद अब इसके सम्भावित खतरों को लेकर बातें उठने लगी हैं। तकनीक की इस चुनौती को सिनेमा में काफी वक्त पहले ही भांप लिया था और एआई केंद्रित कहानियां अक्सर फिल्मों और डॉक्युमेंट्रीज के जरिए हमारे बीच पहुंचती रही हैं।

अब 20th सेंचुरी स्टूडियोज, न्यू रीजेंसी और एंटरटेनमेंट वन ऐसी ही साइंस फिक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसकी कहानी आर्टिफशियल इंटेलीजेंस और इंसानों के बीच भविष्य में होने वाले जंग को दिखाती है। इस फिल्म का टाइटल है- द क्रिएटर। इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है। 

कैसा है 'द क्रिएटर' का ट्रेलर?

लगभग ढाई मिनट का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है और कई ऐसे सींस हैं, जो इसे बेहतरीन बनाते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि इंसानों का एक ग्रुप रोबोटिक आर्मी से युद्ध कर रहा है। फिल्म में इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश की गयी है कि इंसान की मदद करने की बनायी गयी तकनीक अगर उसके लिए खतरा बन जाए तो भविष्य कैसा होगा। 

कहानी ‘जोशुआ’ की है, जिसकी पत्नी गुम हो जाती है। जोशुआ पूर्व स्पेशल फोर्स एजेंट है और इसकी तलाश के दौरान उसे अनदेखे खतरों का सामना करना पड़ता है। ट्रेलर लोगों को पसंद आ रहा है। किसी ने इसके एक्शन सींस की तरीफ की तो किसी ने इसके बैकग्राउंड स्कोर को बेहतरीन बताया। 

फिल्म कब होगी रिलीज?

गैरेथ एडवर्ड्स निर्देशित द क्रिएटर में जॉन डेविड वॉशिंगटन जोशुआ के रोल में हैं। जेमा चैन, केन वॉटनाबे अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म 29 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इससे पहले आयी टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल- द डेड रेकनिंग पार्ट वन में भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के खतरे को दिखाया गया है। 

बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की सालार से भिड़ंत

बॉक्स ऑफिस पर द क्रिएटर की टक्कर सालार से होगी, जो इस साल की बहुप्रतीक्षित मेगा बजट फिल्म है। सालार एक दिन पहले 28 सितम्बर को रिलीज हो जाएगी। केजीएफ फेम प्रशांत नील निर्देशित फिल्म में जबरदस्त एक्शन होने वाला है।

View this post on Instagram

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

आदिपुरुष की असफलता के बाद प्रभास की इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाई के रिकॉर्ड बना सकती है। सालार अमेरिका में 27 सितम्बर को रिलीज होगी।