The Face App challenge: Anil Kapoor को भी नहीं हरा पाया बूढ़ा दिखाने वाला ऐप, देखें वायरल Meme
The Face App वायरल मीम Salman Khan Hrithik Roshan Ranbeer Kapoor और Anil Kapoor नजर आ रहे हैंl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sat, 27 Jul 2019 10:11 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) को भी नहीं हरा पाया द फेस ऐप (The Face App)l दरअसल सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हो रहा हैंl इसमें चार फिल्म अभिनेता नजर आ रहे हैंl इनमें सलमान खान (Salman Khan), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), रनबीर कपूर (Ranbeer Kapoor) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) नजर आ रहे हैंl
खास बात यह है कि इसमें अनिल कपूर के अलावा सभी 80 वर्ष की उम्र में बूढ़े लग रहे हैंl
वायरल हुए इस मीम को सोशल मीडिया पर खूब शेयर और लाइक किया जा रहा हैंl इस फोटो के माध्यम से लोग अनिल कपूर का लोहा भी मान रहे है कि बॉलीवुड में एक दिन हर कोई बूढ़ा हो जाएगा लेकिन अनिल कपूर ऐसे ही जवान बने रहेंगेlBollywood stars after Using the face app except Anil Kapoor who did not age 🤣🤣💪🤳🤙@BeingSalmanKhan @AnilKapoor @iHrithik ❤️❤️💙💙🎶 pic.twitter.com/Jrm6z7at2R
— #SUDAN 🇬🇦 🕊️ 🇸🇩 (@Kandakka1) July 23, 2019
*Anil Kapoor used the Face App with old age filter*
Face App: Arre sir aap bhi kya mazak karte hain ? #faceappchallenge #NewTrend #FaceApp @AnilKapoor
— Vikrant Vinod Shukla (@thisisviksblog) July 17, 2019
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह फेस ऐप बहुत लोकप्रिय रहा और यह बड़ी तेजी से पूरे विश्व में लोकप्रिय हुआl कई कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया से अपनी बुढ़ापे की तस्वीरें शेयर कीl उनके फैन्स ने भी इसे हाथों-हाथ लियाl हालांकि अनिल कपूर पर बना मीम सभी को भा गया और वह बहुत पसंद भी किया गयाl
यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan ने 'खास दोस्त' Kartik Aaryan के साथ लखनऊ में बिताए चार दिन! तस्वीरें वायरल
बॉलीवुड के फिट कलाकारों में से एक है अनिल कपूरl अनिल कपूर खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत भी करते हैl वह आज भी उनके उम्र के कलाकारों के मुकाबले बहुत जवान और तंदुरुस्त नजर आते हैंl अनिल कपूर के 3 बच्चे हैंl इनमें रिया कपूर, सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर का नाम शामिल हैंl हाल ही में सोनम कपूर की शादी उद्योगपति आनंद आहूजा से हुई हैंlअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप