Move to Jagran APP

मनोज बाजपेयी का पीयूष मिश्रा संग गाते हुए सालों पुराना वीडियो हो रहा खूब वायरल, जानिए इस वीडियो के पीछे की कहानी

मनोज बाजपेयी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो जीटीवी के चर्चित शो जीना इसी का नाम है का है जिसे वेटरन एक्टर फारुख शेख होस्ट करते थे। शो में फिल्मी दुनिया की चर्चित हस्तियों को बुलाया जाता था।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Sat, 11 Dec 2021 07:06 AM (IST)
Hero Image
Manoj Bajpayee, Piyush Mishra and Farooq Shaikh in show. Photo- Screenshot
नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2021 मनोज बाजपेयी के लिए बेहतरीन साल रहा है। प्राइम वीडियो पर आयी उनकी वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 दर्शकों का खूब प्यार मिला। वहीं, मनोज को अवॉर्ड्स। हाल ही में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स हुए, जिनमें उन्हें द फैमिली मैन 2 के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स अवॉर्ड दिया गया। वहीं, नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी सीरीज रे में उनके शायर किरदार को खूब सराहा गया।

पिछले कुछ दिनों से मनोज का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो जीटीवी के चर्चित शो जीना इसी का नाम है का है, जिसे वेटरन एक्टर फारुख शेख होस्ट करते थे। शो में फिल्मी दुनिया की चर्चित हस्तियों को बुलाया जाता था और उनके संघर्षों और उपलब्धियों पर बात होती थी। शो में कलाकार के परिवार, दोस्तों और करीबियों को भी बुलाकर सरप्राइज दिया जाता था। 

इसके एक एपिसोड में मनोज बाजपेयी को आमंत्रित किया गया था, जब वो बैंडिट क्वीन, सत्या और शूल जैसी फिल्मों के जरिए अपना नाम बना चुके थे। इस शो में उनके दोस्त के तौर पर वेटरन राइटर और एक्टर पीयूष मिश्रा भी शामिल हुए थे। शो के दौरान दोनों अपने संघर्षों के दिनों को याद करते हैं और एक कविता गाते हैं। मनोज बाजपेयी को पीयूष के साथ सुर में वो पुराने दिन कविता गाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो पिछले दिनों इंस्टाग्राम रील पर खूब वायरल हुआ था और अब कू ऐप पर पीयूष मिश्रा ने इसे शेयर किया है। इस प्रोग्राम में मनोज बाजपेयी के माता-पिता भी शामिल हुए थे। 

Koo App

वो पुराने दिन, आशिकाने दिन... #ManojBajpayee #FarooqSheikh #Jeenaisikanaamhai

View attached media content

- Piyush Mishra (@itspiyushmishra) 8 Dec 2021

पीयूष मिश्रा और मनोज बाजपेयी का साथ सालों पुराना है। एनएसडी से पासआउट होने के बाद पीयूष ने दिल्ली में बतौर थिएटर एक्टर अपनी पारी शुरू की थी। एनके शर्मा के साथ मिलकर उन्होंने थिएटर ग्रुप एक्ट वन शुरू किया था, जिससे मनोज बाजपेयी, गजराज राव और आशीष विद्यार्थी जैसे बेहतरीन कलाकार जुड़े। 2007 में आयी फिल्म 1971 को पीयूष मिश्रा ने लिखा था, जिसमें मनोज बाजपेयी ने लीड रोल निभाया था।