Move to Jagran APP

प्रभास और सैफ अली खान की 'आदिपुरुष' में नजर आएंगी जन्नत एक्ट्रेस सोनल चौहान, फिल्म में निभाएंगी ऐसा किरदार

सोनल चौहान तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन अक्कीनेनी के साथ द घोस्ट में भी काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज को रिप्लेस किया था। आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं जिन्होंने तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर से डेब्यू किया था।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 12 Apr 2022 05:22 PM (IST)
Hero Image
Sonal Chauhan Joins Adipurush With Prabhas, Saif Ali Khan, Kritin Sanon. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। प्रभास की फिल्म आदिपुरुष अपने विषय और स्टार कास्ट की वजह से लगातार चर्चा में बनी रहती है। इस माइथोलॉजिकल फिल्म का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है। अब इस फिल्म से जन्नत एक्ट्रेस सोनल चौहान का नाम जुड़ा है, जिनको लेकर खबर है कि वो फिल्म में एक अहम किरदार निभा रही हैं। हालांकि, किरदार का खुलासा अभी नहीं किया गया है।  

आदिपुरुष रामायण से प्रेरित फिल्म है, जिसमें प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, वहीं सैफ अली खान रावण के रोल में नजर आएंगे। कृति सेनन सीता और सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका में दिखेंगे। आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं, जिन्होंने अजय देवगन अभिनीत तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर से बतौर निर्देशक डेब्यू किया था। आदिपुरुष अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है।

फिल्म में अपनी एंट्री को लेकर सोनल ने कहा- "मैं फिल्म आदिपुरूष का हिस्सा बनकर बहुत खुश और उत्साहित हूं। मैंने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं, यह फिल्म उससे बहुत ही अलग है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस मैग्नम ओपस को जरूर एंजॉय करेंगे।"

View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

बता दें, सोनल की यह पहली माइथोलॉजिकल फिल्म है। अब तक ग्लैमरस रोल निभाती रहीं सोनल को इस अंदाज में देखना उनके फैंस के लिए भी सरप्राइजिंग रहेगा। वैसे, सोनम फिलहाल द घोस्ट के लिए चर्चा में हैं। प्रवीण सत्तरू के निर्देशन में बन रही फिल्म में सोनल नागार्जुन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं। इस फिल्म में उन्होंने जैकलीन फर्नांडिज की जगह ली थी।

सोनल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बॉलीवुड में जन्नत से की थी, जिसमें इमरान हाशमी ने लीड रोल निभाया था। इसके बाद सोनल रीजनल सिनेमा की ओर मुड़ गयीं और हिंदी फिल्मों में उनकी मौजूदगी कम होती चली गयी। 2021 में आयी द पॉवर में सोनल एक अहम रोल में नजर आयी थीं। यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। विद्युत जाम्वाल और श्रुति हासन लीड रोल्स में थे।

सोनल ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवायी है और अब आदिपुरुष के साथ हिंदी और तेलुगु दर्शकों के बीच पहुंचेंगी। सोनल सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।