Move to Jagran APP

31 वर्ष बाद बिट्टा कराटे के खिलाफ सेशन कोर्ट में हुई पहली बार सुनवाई, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने जताई 'न्याय' की आशा

The Kashmir Files Impact बिट्टा कराटे ने एक इंटरव्यू में माना था कि उसने कश्मीर में हिंदुओं का नरसंहार किया हैl अब एक मामले में 31 वर्ष बाद कोर्ट ने कार्यवाही शुरू की हैl इसपर विवेक अग्निहोत्री ने जल्द न्याय मिलने की अपेक्षा जताई हैl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Fri, 01 Apr 2022 03:47 PM (IST)
Hero Image
The Kashmir Files Impact: बिट्टा कराटे के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl The Kashmir Files Impact: द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बिट्टा कराटे के आतंक से पीड़ित लोगों के लिए आवाज उठाई हैl दरअसल कश्मीरी आतंकवादी बिट्टा कराटे पर 40 से अधिक कश्मीरी पंडितों की हत्या करने का आरोप लगा हैl ऐसा 1990 के दशक में किया थाl कश्मीरी पंडितों की व्यथा पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार कर रही हैl यह फिल्म तीन दशकों से न्याय के लिए इंतजार कर रहे लोगों की पीड़ा को दर्शाती हैl

बिट्टा कराटे के खिलाफ 31 वर्ष बाद केस की प्रोसिडिंग शुरू हुई है

बिट्टा कराटे के बारे में बताते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, 'जिन लोगों का नरसंहार किया गया है, उन्हें न्याय मिलना चाहिएl न्याय इंसानियत की पहली शर्त हैl' इसके पहले शनिवार को श्रीनगर सेशन कोर्ट ने सुनवाई के दौरान हंगामा होने पर प्रोसिडिंग आगे के लिए टाल दीl हंगामा बिट्टा कराटे के वकील ने कियाl 31 वर्ष बाद केस की प्रोसिडिंग शुरू हुई थी, जिसे सतीश टीकू ने दर्ज कराया थाl

'31 वर्षों से जम्मू-कश्मीर की सरकार ने इस केस पर ध्यान नहीं दिया'

वकील उत्सव बैंस ने अपने वक्तव्य में कहा, 'आज केस की सुनवाई का पहला दिन थाl कोर्ट ने सकारात्मक रुख रखते हुए सुनवाई कीl' उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 31 वर्षों से जम्मू-कश्मीर की सरकार ने इस केस पर ध्यान नहीं दियाl बिट्टा कराटे के खिलाफ चार्जशीट भी फाइल नहीं की गई थीl

सुप्रीम कोर्ट में घाटी में हुई हिंसा की सुनवाई के लिए क्यूरेटिव पिटीशन दायर की गई है

इस पर विवेक अग्निहोत्री ने भरोसा जताते हुए कहा था, "प्यारे सतीश टिकू को जल्द से जल्द न्याय मिलेगाl' अब केस की सुनवाई 16 अप्रैल को होगीl इसके पहले कश्मीरी पंडितों के लिए काम कर रही है एक एनजीओ ने 24 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में घाटी में हुई हिंसा की सुनवाई के लिए क्यूरेटिव पिटीशन दायर की है।