The Kerala Story की ₹100 करोड़ की कमाई पर बोले सुदीप्तो सेन, कहा- खुश हूं लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार नहीं
The Kerala Story Box Office Collection द केरल स्टोरी के 100 करोड़ रुपये कमाने पर अब फिल्म के निर्देशक सुदिप्तो सेन ने प्रतिक्रिया दी है। इस फिल्म में अदा शर्मा की अहम भूमिका है। फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ है।
By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sun, 14 May 2023 09:05 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। The Kerala Story Box Office Collection: द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए पहले सप्ताह में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। 2023 में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली यह चौथी फिल्म बनी है। इस पर सुदीप्तो सेन ने अब प्रतिक्रिया दी है। वह काफी खुश नजर आ रहे थे।
सुदिप्तो सेन ने कहा है, "मुझमें कोई घमंड नहीं आया है"
सुदिप्तो सेन ने कहा है, "मैं बहुत खुश हूं लेकिन मुझमें ना ही कोई घमंड आया है और ना ही मैं कोई ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार हूं। मेरे पास कई कहानियां है बताने के लिए। मैं इसी पर नहीं रुकना चाहता। मुझे पता था कि यह फिल्म अच्छा करेगी। मैंने इस प्रोजेक्ट पर 7 साल काम किया है। मुझे इसकी पोटेंशियल पर पूरा विश्वास था।"
द केरल स्टोरी महिलाओं पर ही क्यों फोकस करती है
जब सुदीप्तो सेन से पूछा गया कि द केरल स्टोरी महिलाओं पर ही क्यों फोकस करती है, जबकि कई पुरुषों का भी ब्रेनवाश कर आतंकवादी बनाया जाता है। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सुदीप्तो सेन ने कहा, "यह पहले से ही तीन दोस्तों की कहानी थी, जो महिलाएं थी। यह कोई योजनाबद्ध तरीके से नहीं किया गया है। अब कुछ निर्माताओं ने मुझे पुरुषों के रेडिकलाइजेशन पर भी फिल्म बनाने के लिए अप्रोच किया है।"
View this post on Instagram
विपुल शाह कैसे बन गए क्रिएटिव डायरेक्टर
जब उनसे पूछा गया कि निर्माता विपुल शाह को बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर क्यों क्रेडिट दिया गया है। इस पर उन्होंने द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, "विपुल अमृतलाल शाह फिल्म में कई क्रिएटिव लोगों से कोऑर्डिनेट कर रहे थे, जो इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। इसे कई लोकेशन पर शूट किया गया है। विपुल अमृतलाल शाह ने यह सब संभव कर दिखाया।"
View this post on Instagram