The Kerala Story: दावों का सबूत देने पर एक करोड़ का इनाम, अदा शर्मा बोलीं- 'फिल्म के लिए 2 घंटे तो निकालिए'
The Kerala Story Reward दे केरल स्टोरी को लेकर विवाद बढ़ रहा है। फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल में हैं। इसकी कहानी आतंकी संगठन द्वारा महिलाओं को जबरन शामिल करने पर आधारित है।
'फिल्म केरल की छवि खराब नहीं कर रही'- अदा
सोमवार को अदा शर्मा ने ट्वीट किया- उच्च पदों पर बैठे तमाम लोगों ने 2 मिनट का ट्रेलर देखने के बाद 'द केरल स्टोरी' को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया। मेरे माता-पिता ने मुझे बड़ों का सम्मान करना सिखाया है। इसलिए, पूरे सम्मान के साथ मैं उन सबसे यही कहना चाहूंगी, उम्मीद है कि वो सभी अपनी व्यस्त दिनचर्या में से 2 घंटे का वक्त निकालेंगे और फिल्म देखेंगे। मुझे यकीन है कि वो पाएंगे कि हमने केरल की खराब छवि नहीं दिखायी है। जय हिंद।केरल सीएम और शशि थरूर ने जताया एतराज
इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री पीनाराई विजयन ने फिल्म को नफरत फैलाने का जरिया बताया। उन्होंने कहा कि ट्रेलर देखकर ही लगता है कि फिल्म साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए बनायी गयी है। वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी फिल्म को लेकर ट्वीट करते हुए इसे अपने केरल की स्टोरी नहीं बताया।Let me stress, I am not calling for a ban on the film. Freedom of expression does not cease to be valuable just because it can be misused. But Keralites have every right to say loud & clear that this is a misrepresentation of our reality. https://t.co/sEIG91mjSP
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 1, 2023
एक करोड़ के इनाम का एलान
द केरल स्टोरी का मामला अब इतना बढ़ गया है कि केरल के मुस्लिम यूथ लीग संगठन ने फिल्म में किये जा रहे दावों के पक्ष में सबूत पेश करने पर एक करोड़ के इनाम का एलान किया है। इस घोषणा को शशि थरूर ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा- अब उन सभी लोगों के लिए अपना केस साबित करने और पैसा कमाने का मौका है, जो 32000 औरतों के धर्मांतरण का दावा कर रहे हैं। क्या वो यह चुनौती स्वीकार करेंगे या कोई सबूत नहीं है, क्योंकि कोई है ही नहीं।Now there’s an opportunity for all those hyping the alleged conversions of 32,000 women on Kerala to Islamism — to prove their case and make some money. Will they be up to the challenge or is there simply no proof because none exists? #NotOurKeralaStory pic.twitter.com/SrwaMx556H
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 1, 2023