The Kerala Story के बवाल पर अदा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लापता लड़कियों का दर्द छोड़, बस नंबर बन गया मुद्दा
Adah Sharma Breaks Silence On The Kerala Story अपकमिंग फिल्म द केरल स्टोरी विवादों में फंस चुकी है। यहां तक कि फिल्म को बैन करने की मांग कोर्ट तक पहुंच चुकी है। अब फिल्म को लेकर हो रही कॉन्ट्रोवर्सी पर एक्ट्रेस अदा शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 04 May 2023 03:10 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Adah Sharma Breaks Silence On The Kerala Story: एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी बुरी तरह विवादों में फंसी हुई है। फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ एक दिन बचे हैं, लेकिन विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब द केरल स्टोरी को लेकर अदा शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
फिल्म की कहानी पर मचा बवाल
सुदीप्तो सेन और विपुल अमृतलाल शाह के डायरेक्शन में बनी द केरल स्टोरी में कथित तौर पर केरल से लापता हुई 32 हजार हिंदू लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका पहले ब्रेनवाश करके धर्म परिवर्तन किया गया और बाद में आतंकवादी संगठनों के हवाले कर दिया गया।
अदा ने तोड़ी चुप्पी
द केरल स्टोरी को लेकर मचे इतने बवाल के बीच अब फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने जी न्यूज को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लगा कि ट्रेलर के बाद फिल्म में लापता लड़कियों के दुख और दर्द को लेकर बात की जाएगी, लेकिन यहां तो सिर्फ नंबरों की बात हो रही हैं। ऐसा लग रहा है कि मैथ्स की क्लास चल रही है।कहानी पर बात ही नहीं हो रही
अदा ने कहा, "फिल्म में हमने उन लड़कियों के बारे में बात की है जिनका यौन शोषण किया गया, गर्भवती किया गया, दूसरे देश भेजा गया और उन्हें उनके परिवारों से दूर ले जाया गया। हम सिर्फ नंबरों की बात करके विषय से भटक रह हैं। मुझे लगा जब टीजर और ट्रेलर रिलीज होगा तो लोग बात करेंगे कि 'हे भगवान ये लड़किया लापता हैं', लेकिन उन लड़कियों की तकलीफ और दर्द के बारे में बात करने के बजाय लोग नंबर की बात कर रहे हैं।"
शशि थरूर ने जताया एतराज
द केरल स्टोरी के ट्रेलर रिलीज के बाद से फिल्म की कहानी को लेकर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस एमपी शशि थरूर से लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन तक ने फिल्म को लेकर आपत्ति जताई और डायरेक्टर को आड़े हाथों लिया। फिल्म पर जिन लोगों ने एतराज जताया वे मामले को कोर्ट तक लेकर गए।