Move to Jagran APP

The Kerala Story के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने अगली फिल्म का किया एलान, 'अटल' और 'सावरकर' से है खास कनेक्शन

The Kerala Story Director Sudipto Sen Announces Next Film द केरल स्टोरी ने अपनी रिलीज के साथ की खूब सुर्खियां बटोरी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस भी किया। अब द केरल स्टोरी के डायरेक्ट सुदीप्तो सेन अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 09 Jun 2023 06:05 PM (IST)
Hero Image
The Kerala Story Director Sudipto Sen Announces Next Film, Twitter
नई दिल्ली, जेएनएन। The Kerala Story Director Sudipto Sen Announces Next Film: सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी द केरल स्टोरी साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार हो चुकी है। फिल्म ने थिएटर्स में एंट्री के साथ ही धमाका कर दिया है, जिसकी गूंज सात समुंद्र पार तक गई। अब सुदीप्तो सेन एक बार फिर लोगों के होश उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं।

द केरल स्टोरी ने गाड़े झंडे

कम बजट में बनी द केरल स्टोरी ने छप्परफाड़ कमाई की। फिल्म की कहानी ने लोगों को झकझोर करके रख दिया। अब सुदीप्तो सेन अपने नए प्रोजेक्ट के साथ ऐसा ही जादू बिखेरने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है।

अगली फिल्म का सुदीप्तो ने किया एलान

सुदीप्तो सेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए अगली फिल्म का एलान किया। इसके साथ उन्होंने ये भी बताया कि नए प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने आगामी फिल्म मैं अटल हूं और स्वतंत्र वीर सावरकर के प्रोड्यूसर संदीप सिंह के साथ हाथ मिलाया है।

अटल और सावरकर से क्या है रिश्ता ?

सुदीप्तो सेन ने ट्वीट में अपनी और संदीप सिंह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "शानदार प्रोड्यूसर संदीप सिंह के साथ हाथ मिलाने पर गर्व हो रहा है, जिनकी असाधारण फिल्में, खासकर के अलीगढ़, जिसने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। मैं हमेशा उनकी फिल्में अटल, टीपू और सावरकर से प्रभावित रहा हूं। हमारे क्रिएटिव विजन को एक साथ लाने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। "

द केरल स्टोरी ने कमाए कितने करोड़ ?

द केरल स्टोरी के अपडेट की बात करें तो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्म नीचे जाते हुए दिख रही है। हालांकि, फिल्म ने अपनी लागत रिलीज के कुछ ही दिनों में निकाल ली थी। 5 मई को रिलीज हुई द केरल स्टोरी ने अब थिएटर्स में 35 दिन पूरे कर लिए है। इसके साथ ही फिल्म का नेट डोमेस्टिक कलेक्शन भी 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। द केरल स्टोरी के हालिया कमाई की ओर नजर डाले तो फिल्म ने 9 जून को लगभग 50 लाख का कलेक्शन किया है। वहीं, देश भर में द केरल स्टोरी  ने अब तक 238.47 करोड़ कमा लिए है।