The Sabarmati Report: टैक्स फ्री हुई 'द साबरमती रिपोर्ट', इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया एलान
मौजूदा समय में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) स्टारर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी। अब देश के इस राज्य के मुख्यमंत्री ने द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) को टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया है। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं।
टैक्स फ्री हो गई द साबरमती रिपोर्ट
निर्देशक धीरज सरना की द साबरमती रिपोर्ट को लेकर काफी विवाद भी गर्माया है। लेकिन एक तबका इस मूवी की जमकर तारीफ भी कर रहा है और निर्माताओं से लेकर स्टार कास्ट की खूब सराहना भी की जा रही है। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री करने का एलान किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने विक्रांत मैसी की फिल्म को लेकर कहा है-फोटो क्रेडिट- एक्स
द साबरमती रिपोर्ट एक शानदार फिल्म है और मैं इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए जाने वाला हूं। इसके साथ ही हमारे राज्य में द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री किया जा रहा है। हमने अपने मंत्री मडंल के नेताओं से भी इस मूवी को देखने की अपील की है। टैक्स फ्री करने की वजह ये है कि अधिकतर लोग फिल्म को देखें और मामले की सच्चाई जानें।
पीएम मोदी ने की थी द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ
कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी द साबरमती रिपोर्ट को देखा और उसको लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़े। पीएम मोदी ने कहा था-इस तरह से प्रधानमंत्री ने निर्माता एकता कपूर की द साबरमती रिपोर्ट की प्रशंसा की। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने अहम भूमिकाओं का अदा किया है। ये भी पढ़ें- The Sabarmati Report Collection Day 3: संडे को सरपट दौड़ी 'द साबरमती रिपोर्ट', 90 परसेंट उछाल से बढ़ी कमाईसच्चाई कभी छुपती नहीं है और ये एक दिन सामने जरूर आती है। द साबरतमी रिपोर्ट में भी कुछ ऐसा ही सच देखने को मिलता है।