Kuch Kuch Hota Hai के लिए नहीं...इस फिल्म के लिए बना था 'तुझे याद न मेरी आई' गाना, 25 साल पूरे होने पर हुआ खुलासा
रविवार को फिल्म कुछ कुछ होता है की रिलीज के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष में खास स्क्रीनिंग रखी गई। जहां फिल्म के निर्देशक करण जौहर अभिनेता शाह रुख खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी मौजूद रहे। स्क्रीनिंग के दौरान कई लोग सलमान खान का नाम लेकर चिल्लाने लगे। इस पर शाहरुख ने उन्हें रोकते हुए कहा कि वो इंटरवल के बाद आएगा अभी इंटरवल नहीं हुआ है।
By Priyanka singhEdited By: Shubham SharmaUpdated: Tue, 17 Oct 2023 03:42 AM (IST)
जागरण डिजिटल डेस्क, मुबंई। हर फिल्म के पीछे कोई न कोई दिलचस्प कहानी होती है। 25 साल पहले 16 अक्टूबर, 1998 को रिलीज हुई करण जौहर निर्देशित फिल्म कुछ कुछ होता है से भी जुड़ी कई कहानियां हैं। संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित (जतिन पंडित, ललित पंडित) ने फिल्म का संगीत बनाया था।
दैनिक जागरण से बातचीत में ललित पंडित ने बताया कि जब करण ने फिल्म की कहानी सुनाई थी, तभी पता था कि इसका संगीत बनाना आसान नहीं होगा, क्योंकि इसमें कालेज से लेकर, पहला प्यार, जुदाई, शादी, बच्चों के लिए गाने बनाने थे।
आदित्य ने संगीत बनाने के लिए कहा
ललित बताते हैं कि जब दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) फिल्म का संगीत बन रहा था और करण उसमें असिस्ट कर रहे थे, तो मुझे पता नहीं था कि साथ में वह अपनी फिल्म की कहानी भी लिख रहे हैं। उस दौरान उनसे अच्छी दोस्ती हो गई थी। जब वह अपनी कहानी के साथ तैयार हुए, तो आदित्य चोपड़ा (फिल्मकार) ने मुझे और जतिन को पूछा कि क्या इस फिल्म के लिए वक्त दे पाओगे। मैंने हां कहा। करण ने इस फिल्म की कहानी इतनी खूबसूरत तरीके से सुनाई थी कि लगा मैं पूरी फिल्म अपने सामने देख रहा हूं। हमने भी संगीत बनाने में कोई कमी नहीं रखी।डीडीएलजे का गाना था तुझे याद न मेरी आई
तुझे याद न मेरी आई... गाने को याद करते हुए ललित कहते हैं कि उस गाने का श्रेय मैं पैम (फिल्मकार यश चोपड़ा की पत्नी पमेला चोपड़ा) जी को देता हूं। यह गाना पहले डीडीएलजे फिल्म के लिए बनाया गया था। फिल्म में परिस्छ बदल गई और यह गाना फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाया। पैम जी ने याद दिलाया कि कुछ कुछ होता है में यह गाना फिट बैठेगा। पैम और आदि (आदित्य चोपड़ा) ने करण से गाना सुनने के लिए कहा। उन्हें गाना पसंद आया। गाने की शुरुआत में जो हिस्सा है, उसे पंजाब की गायिका मनप्रीत अख्तर ने गाया है। पैम जी ने ही उन्हें पंजाब से बुलाया था। उनकी आवाज में जुदाई का दर्द झलका था।
(फिल्म के 25 साल पूरे होने पर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट)
एक तरफ शूटिंग, दूसरी तरफ रिकार्डिंग
लड़की बड़ी अनजानी है... गाने को लेकर ललित ने बताया कि यह गाना तैयार नहीं हुआ था और करण ऊटी के लिए रवाना हो गए थे। वह गाना बच्चों के साथ गाना शूट करना था। सब कुछ तैयार था। शेड्यूल बदला नहीं जा सकता था। फिर पूरी जिम्मेदारी आदित्य चोपड़ा ने ली थी कि तुम सब निकल जाओ, मैं जतिन-ललित के साथ बैठकर यह गाना बनाकर भेजूंगा। जब गाने का एक हिस्सा मैंने उन्हें गाकर सुनाया था, तो आदित्य ने कहा कि इसमें बात है। शूटिंग का एक-एक दिन बहुत अहम था। तब गाने को रिकार्ड होने में नौ-दस दिन लग जाते थे। डेढ़-दो सौ म्यूजिशियन होते थे। सोचना पड़ता था कि गाने का फलां पार्ट कैसे रिकार्ड करेंगे। पहले से पूरी योजना बनाकर जानी पड़ती थी। जब गाना बनाकर मैंने भेजा, तब तक सारे कलाकार रात में लेट शूटिंग करके लौटे थे। सब ने बैठकर वहां गाना सुना। मैं तनाव में था कि सब पता नहीं क्या बोलेंगे। करण से फिर लैंडलाइन फोन पर बात हुई। वह बेहद खुश थे। फरीदा (जलाल) जी, शाह रुख हर किसी ने फोन पर बात की।फिल्म के 25 साल पूरे होने पर खास स्क्रीनिंग
रविवार को फिल्म कुछ कुछ होता है की रिलीज के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष में खास स्क्रीनिंग रखी गई। जहां फिल्म के निर्देशक करण जौहर, अभिनेता शाह रुख खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी मौजूद रहे। स्क्रीनिंग पर शाह रुख ने कहा कि जब मैं यह फिल्म कर रहा था, तो लोगों को लग रहा था कि मैं करण का दोस्त हूं। लेकिन वह मेरे दोस्त के बेटे है। उनके पिता यश जौहर मेरे दोस्त थे। करण तब 23 साल के थे।मेरे बेटे आर्यन इतने साल के हैं। जब मैं पीछे मुडकर देखता हूं, तो बहुत गर्व होता है कि मैंने इन्हें लांच किया, क्योंकि उस वक्त तक मैं करण से ज्यादा स्थापित था। बता दें कि स्क्रीनिंग पर इस बीच कई लोग सलमान खान का नाम लेकर चिल्लाने लगे। इस पर शाहरुख ने उन्हें रोकते हुए कहा कि वो इंटरवल के बाद आएगा, अभी इंटरवल नहीं हुआ है। ये भी पढ़ेंः Hema Malini के बर्थडे पर Saira Banu ने शेयर की पुरानी तस्वीर, लिखा- 'हम पहली बार दीवाना के सेट पर मिले थे'