एजुकेशन सिस्टम के घोटालों का पर्दाफाश करती हैं ये फिल्में और वेब सीरीज, इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर हैं मौजूद
Netflix की वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री की रिलीज डेट आ गई है। कोटा फैक्ट्री का सीजन 3 इसी महीने 20 जून को रिलीज होगा। इस सीरीज की कहानी इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए कोटा गए छात्र और उनके इर्द -गिर्द बुनी गई है। इंडियन सिनेमा में कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज हैं जो इस तरह की कहानियां दर्शाती हैं। जानिए इनके बारे में...
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एजुकेशन सिस्टम की अच्छाइयां हम सभी देखते हैं, लेकिन कई बार इसकी बुराइयों और घोटालों के बारे में फिल्मों और वेब सीरीजों के माध्यम से पता चलता है। फिर चाहे वो इंजीनियरिंग की परीक्षा हो, NEET प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2024) हो या फिर सरकारी नौकरी में प्रवेश पाने की परीक्षा धांधली और पेपर लीक की खबरें। अक्सर हमारे निर्देशक इन कहानियों से प्रेरणा लेकर इन्हें पर्दे पर उतारने की कोशिश करते हैं।
हिंदी सिनेमा में अब तक घोटालों पर कई फिल्में बनी हैं, जिन्हें लोगों ने खूब प्यार दिया है। इन फिल्मों के जरिए कभी-कभी सिस्टम को चेताने की कोशिश भी की जाती है।
द व्हिसल ब्लोअर (The Whistleblower)
पैसा, ताकत और जान-पहचान के दम पर बिना काबिलियत वाले लोग कैसे नौकरी और एडमिशन पाते हैं, द व्हिसल ब्लोअर उसी की कहानी है। ये वेब सीरज शिक्षा और नौकरी में सरकारी भर्ती के घोटालों को लेकर बनी है। इस सीरज में दिखाया गया है कि कैसे विद्यार्थी धोखाधड़ी और स्कैम का शिकार होते हैं। ये सीरीज देश के सबसे बड़े और बदनाम घोटालों में शामिल व्यापमं से प्रेरित बताई जाती है। सीरीज सोनीलिव पर मौजूद है।यह भी पढ़ें: OTT Movies In June: सड़ी गर्मी में निकलने का नहीं है मन और घर में लग रहा है अकेलापन, हाजिर हैं ये नई फिल्में
पटना शुक्ला
रवीना टंडन अभिनीत इस फिल्म में बिहार की एक काल्पनिक यूनिवर्सिटी में हो रहे मार्कशीट घोटाले की कहानी दिखाई गई थी। प्रभावशाली लोग किस तरह अपने बच्चों की मार्कशीट मेधावी गरीब बच्चों की मार्कशीट से बदलाकर उन्हें फेल और अपने बच्चों को पास करवाते हैं, इस फिल्म में दिखाया गया था। रवीना ने फिल्म में वकील का किरदार निभाया था, जो ऐसा ही एक केस लड़ती है। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।