Bollywood News: सुष्मिता सेन अभिनीत आर्या 3 का दूसरे हिस्से में होगा ड्रामा, शो के क्रिएटर राम माधवानी ने किए गई खुलासे
आर्या वेब सीरीज को लेकर क्रिएटर राम माधवानी दैनिक जागरण से बातचीत में कहते हैं कि आर्या 3 अभी भी अडाप्टेशन ही हैं लेकिन हमने काफी कुछ इसमें बदला है। कई चीजें ओरिजनल भी हैं। हमारे लेखकों अनु सिंह चौधरी खुशबू (अग्रवाल) के अंदर अभी भी चल रहा था कि किरदार के साथ क्या-क्या करना चाहिए। हमने पहले सोचा था कि पुरुष खलनायक होना चाहिए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों फिल्मों से लेकर वेब सीरीज को दो हिस्सों में रिलीज किया जा रहा है। आर्या 3 का भी दूसरा हिस्सा आना बाकी है। इसके पहले भाग में चार एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। आर्या डच ड्रामा शो पेनोजा का आधिकारिक भारतीय अडाप्टेशन है। पेनोजा के पांच सीजन रिलीज हो चुके हैं। ऐसे में आर्या 3 का सीजन पेनोजा के सीजन से कितना मिलता-जुलता या अलग है।
वेब सीरीज में कई चीजें ओरिजनल भी हैं
इसे लेकर शो के क्रिएटर राम माधवानी दैनिक जागरण से बातचीत में कहते हैं कि आर्या 3 अभी भी अडाप्टेशन ही हैं, लेकिन हमने काफी कुछ इसमें बदला है। कई चीजें ओरिजनल भी हैं। हमारे लेखकों अनु सिंह चौधरी, खुशबू (अग्रवाल) के अंदर अभी भी चल रहा था कि किरदार के साथ क्या-क्या करना चाहिए।