Move to Jagran APP

बॉलीवुड में आते ही चमकी इन फिरंगी एक्टर्स की किस्मत, मेन लीड की भी लूट ले गए लाइमलाइट

बॉलीवुड के अब तक प्रियंका चोपड़ा से लेकर इरफान खान और अनुपम खेर जैसे बड़े-बड़े सितारों को हम हॉलीवुड में अभिनय का लोहा मनवाते हुए देख चुके हैं। हालांकि कई ऐसे फिरंगी एक्टर्स भी ऐसे हैं जिन्होंने हॉलीवुड को छोड़कर बॉलीवुड का रुख किया। हीरामंडी के काटरेट से लेकर बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्मों और सीरीज में फिरंगी एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 15 May 2024 04:33 PM (IST)
Hero Image
बॉलीवुड में आते ही चमकी इन फिरंगी एक्टर्स की किस्मत/ Photo- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दीवाने सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में हैं। शाह रुख खान का रोमांस हो, या सलमान खान का एक्शन या फिर आमिर खान का परफेक्शन हिंदी फिल्मों का मसाला सिर्फ भारतीय फैंस को नहीं, बल्कि दुनियाभर में लोगों को खूब भाता है।

बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाते हमने कई हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों को देखा है। सिनेमा में एक दौर ऐसा भी था, जब यहां पर सिर्फ गिने चुने एक्टर्स ही फिरंगी का रोल अदा करते थे। कई तो ऐसे थे जो मुख्य विलेन न बनकर एक या दो सीन के लिए आते थे।

हालांकि, अब सिनेमा का दौर पूरी तरह से बदल चुका है। अब कई फिरंगी एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्हें हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में पूरा-पूरा स्क्रीन स्पेस देने के साथ-साथ फिल्म में भरपूर डायलॉग्स भी दिए जाते हैं। हॉलीवुड में नहीं, बल्कि बॉलीवुड में कदम रखते ही उनकी किस्मत के दरवाजे खुल गए। तो चलिए फटाफट से देखते हैं पूरी लिस्ट-

जेसन थाम

अमेरिका में जन्में जेसन थाम सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन कोरियोग्राफर भी हैं। शाह रुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' से अपना करियर शुरू करने वाले जेसन को बॉलीवुड में खूब काम मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: House of The Dragon 2 Trailer: आयरन थ्रोन के लिए आपस में भिड़े टारगेरियन, आमने-सामने आए एगॉन और रेनैयरा

हाल ही में वह जियो सिनेमा की वेब सीरीज रणनीति: बालाकोट & बियॉन्ड में नजर आए थे। इस सीरीज में उन्होंने विशेष एजेंट विक्टर की भूमिका अदा की थी।

jason tham

रोहेद खान

बड़े मियां छोटे मियां एक्टर रोहेद खान भी ऑस्ट्रिया के रहने वाले हैं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म में विलेन का किरदार अदा करने वाले रोहेद खान ने अपने करियर की शुरुआत कंगना रनौत की तेजस से की थी। इस फिल्म के बाद उन्हें बड़े मियां छोटे मियां में काम करने का मौका मिला। अब जल्द ही वह फिल्म 'सरजमीं' में अहम भूमिका में दिखाई देंगे। 

जेसन शाह

हीरामंडी वेब सीरीज में 'काटरेट' की भूमिका अदा करने वाले एक्टर 'जेसन शाह' भी ब्रिटिश हैं। बिग बॉस 10 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए जेसन शाह को भी बॉलीवुड में काफी काम मिल रहा है। वह एक या दो शॉट के लिए फिल्म में नहीं आते, बल्कि पूरी-पूरी फिल्म और वेब सीरीज का हिस्सा बनते हैं।

पॉल ब्लैकथॉर्न

'तीन गुना लगान देना पड़ेगा' ये डायलॉग साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'लगान' से आज भी शायद आपको बखूबी याद हो। अपनी फिल्मों से कभी समझौता नहीं करने वाले आमिर खान ने इस फिल्म में भी ब्रिटिश किरदार के लिए विदेशी एक्टर को फिल्म में लिया। फिल्म में पॉल ब्लैकथ्रोन ने कैप्टन एंड्रयू रसेल का किरदार निभाया था। 'लगान' में भले ही आमिर खान मुख्य अभिनेता थे, लेकिन पॉल को भी अपने किरदार के लिए तारीफ मिली थी।

एलिस पैटन

आमिर खान की फिल्म 'रंग दे बसंती' में जो उनकी प्रेमिका बनी थीं, वह भी फिरंगी ही थीं। एलिस पैटन ने फिल्म में सू मैककिनले का किरदार निभाया था।

लंदन में जन्मीं एलिस के किरदार को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था। जितनी तवज्जो फिल्म में सोहा अली खान को मिली, उतनी ही सू का किरदार निभाने वाली एलिस को भी मिली।

यह भी पढ़ें: हुर्रे! फिर हॉलीवुड में होगा तब्बू का 'जलवा', Dune की प्रीक्वल सीरीज में निभाएंगी ये अहम किरदार