Move to Jagran APP

KGF 3 के लिए प्रशांत नील लेकर आ रहे बड़ा ट्विस्ट, यश की फिल्म में अजित कुमार की हुई एंट्री, निभाएंगे ये किरदार

एक्टर यश केजीएफ फिल्म (KGF) के बाद जबरदस्त तरीके से पॉपुलर हुए हैं। इस मूवी के बाद फैंस को इसके अगले पार्ट का इंतजार है। यश टॉक्सिक फिल्म को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसके अलावा उनके आने वाली फिल्मों में शामिल केजीएफ 3 को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जो फैंस के लिए सोने पर सुहागा है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 24 Jul 2024 07:53 PM (IST)
Hero Image
डायरेक्टर प्रशांत नील और एक्टर यश. फोटो क्रेडिट- एक्स प्लेटफॉर्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रशांत नील साउथ सिनेमा के वो डायरेक्टर हैं, जिन्होंने बैक टू बैक दो हिट फिल्में डिलीवर की हैं। 'केजीएफ' और 'सालार' उनके डायरेक्शन में बनी वह मूवीज हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर आते ही तहलका मचा दिया। फैंस अब 'केजीएफ 3' और 'सालार 2' की रिलीज के इंतजार में हैं। इसमें से 'केजीएफ 3' को लेकर एक धमाकेदार खबर सामने आई है।  

'केजीएफ 3' को लेकर आई बड़ी खबर

यश, साउथ सिनेमा के रॉकिंग स्टार माने जाते हैं। 'केजीएफ' फिल्म में उनकी एक्टिंग और डायलॉग का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोला। 'केजीएफ' फिल्म के दूसरे पार्ट में यश का डायलॉग- 'वायलेंस, वायलेंस, वायलेंस! आई डोंट लाइक, आई अवॉइड इट, बट वायलेंस लाइक्स मी' आज भी लोगों की जुबान पर है। जहां फैंस एक बार फिर यश की धमाकेदार परफॉर्मेंस को केजीएफ के तीसरे पार्ट में देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं उनके लिए सोने पर सुहागा वाली एक खबर सामने आई है।

यह भी पढ़ें: Toxic में हटकर होगा यश का लुक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्टर का लेटेस्ट हेयरस्टाइल, डैशिंग लगे 'रॉकी भाई'

इस सुपरस्टार की हुई एंट्री

बताया जा रहा है कि 'केजीएफ 3' में अजित कुमार की एंट्री हो रही है। अगर ऐसा होता है, तो यह साउथ सिनेमा लवर्स के लिए बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा। 'गरुड़ा' और 'अधीरा' के बाद केजीएफ के नेकस्ट पार्ट में अजित कुमार (Ajith Kumar) विलेन के रूप में नजर आएंगे। 

अजित कुमार ने की थी प्रशांत नील से मुलाकात

कुछ दिन पहले अजित कुमार ने डायरेक्टर प्रशांत नील से मुलाकात की थी। ऐसी चर्चा है कि दोनों दो फिल्मों के लिए साथ काम कर सकते हैं। डीटी नेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कन्नड़ और तेलुगू के बाद प्रशांत नील तमिल में ही डायरेक्टली एक स्टोरी बना सकते हैं और इसमें अजित कुमार मेन रोल में होंगे। यह दो फिल्म हो सकती है। इसमें से एक तो केजीएफ 3 होगी। दूसरी एक स्टैंड अलोन फिल्म हो सकती है। दोनों ही फिल्मों का निर्माण होम्बले फिल्म्स के तहत होगा।

यह भी पढ़ें: Ramayana के रावण के बाद 'हनुमान' बनेंगे Yash, इस फिल्म में बड़े पर्दे पर दिखेगा बजरंग बली का अवतार?