Move to Jagran APP

प्लास्टिक बैग में अपना मुंह छुपा लिया बॉलीवुड की इस टॉप अभिनेत्री ने, जानिये कौन है ये

कंगना के अलावा दिया मिर्ज़ा, डायना पेंटी, जॉन इब्राहीम, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर और प्रीती जिंटा जैसे कई स्टार्स जुड़े हुए हैं और ये सभी लगातार सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए लोगों को पर्यावरण को प्लास्टिक रहित करने की सलाह दे रहे हैं।

By Shikha SharmaEdited By: Updated: Wed, 06 Jun 2018 06:38 PM (IST)
Hero Image
प्लास्टिक बैग में अपना मुंह छुपा लिया बॉलीवुड की इस टॉप अभिनेत्री ने, जानिये कौन है ये
मुंबई। हर साल 5 जून को पूरा विश्व पर्यावरण दिवस मनाता है और हर साल की तरह इस साल भी हर कोई इसे अपने अपने तरीके से मना रहा है। आपको बता दें कि हर साल इस दिन को एक ख़ास थीम दी जाती है और एक देश इसे होस्ट करता है। इस साल भारत देश इसे होस्ट कर रहा है और थीम है ‘Beat Plastic Pollution’! जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि साल 1972 में अमेरिका द्वारा मानव पर्यावरण विषय पर महासभा का आयोजन किया गया था। इसी चर्चा के दौरान विश्व पर्यावरण दिवस का सुझाव भी दिया गया और इसके दो साल बाद, 5 जून 1974 से इसे मनाना भी शुरू कर दिया गया।

हमारे देश को प्लास्टिक से आज़ाद करने की इस मुहिम से कई बॉलीवुड स्टार्स भी जुड़े हैं। कोई इसे सोशल मीडिया पर प्रमोट कर रहा है तो कोई आम जनता के बीच जाकर प्लास्टिक बैन को फॉलो करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है। इन स्टार्स की लिस्ट में हाल ही में नाम जुड़ा है बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का। कंगना की टीम ने सोशल मीडिया पर कंगना की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किये हैं। आपको बता दें कि कंगना ने अपने मुंह को प्लास्टिक बैग से ढक लिया है। और वो कह रही हैं कि सिर्फ 10 सेकेंड्स तक अपने मुंह को प्लास्टिक बैग से ढक कर देखिये, आपको पता चल जाएगा कि इससे सांस लेने में कितनी तकलीफ होती है। अगर हम ऐसे ही प्लास्टिक का इस्तेमाल करते रहे तो आने वाले 30 सालों में समुद्र में आपको मछलियों से ज्यादा प्लास्टिक बैग दिखेंगे। कंगना ने इसके बाद लोगों से गुहार भी लगाई कि वो प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल करना बंद करें। यहां देखिये वीडियो-

"In 30 years, there will be more plastic in the ocean than fish. I urge everyone to ban single use plastic bags. I’m joining #RallyForRivers & @UNEnvironment in the fight against plastic pollution"- #KanganaRanaut @sadhguru @ishafoundation #BeatPlasticPollution @rallyforrivers #WorldEnvironmentDay2018 #saveenvironment #savetheplanet #sadhguru #WorldEnvironmentDay

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना ने सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि क्या हम आने वाली जनरेशन को ऐसा पर्यावरण देंगे? वैसे, कंगना के अलावा दिया मिर्ज़ा, डायना पेंटी, जॉन अब्राहम, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर और प्रीति जिंटा जैसे कई स्टार्स जुड़े हुए हैं और ये सभी लगातार सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए लोगों को पर्यावरण को प्लास्टिक रहित करने की सलाह दे रहे हैं। कंगना खुद तो सोशल मीडिया का हिस्सा नहीं है मगर, उनकी टीम लगातार उनकी अपडेट्स देती रहती है।

यह भी पढ़ें: 'ज़ीरो' के हीरो शाहरुख़ और हीरोइन अनुष्का ने ऐसे मनाया आर माधवन का बर्थडे, देखिये तस्वीरें

On #WorldEnvironmentDay put on this Suffocation Mask over your face for merely 10 seconds to understand what we are doing to the next generation & pitch for banning single-use plastic. #KanganaRanaut @sadhguru @isha.foundation @unenvironment #BeatPlasticPollution #RallyForRivers #WorldEnvironmentDay2018 #saveenvironment #savetheplanet #sadhguru @rallyforrivers

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

हाल ही में फ़िल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरण' में दिखाई दी गईं अभिनेत्री डायना पेंटी ने भी पर्यावरण को लेकर हमसे ख़ास बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि मैं प्लास्टिक बैन के इस फैसले से बहुत ही खुश हूँ। मैं अपने साथ एनवायरनमेंट-फ्री या रीसायकल होने वाली वाटर-बोटल रखती हूं। हमेशा पेपर बैग्स इस्तेमाल करती हूं और आसपास के लोगों को भी यही सलाह देती हूं। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि कि वो पेड़ लगाने में भी विश्वास रखती हैं और कहती हैं कि मुझे बहुत बुरा लगता है जब कोई पेड़ काटता है। पेड़ कटता हुआ देखती हूं तो कई बार मुझे रोना भी आ जाता है कि लोग कैसे ऐसी चीज़ को काट सकते हैं जो आपको इतना कुछ देता है। बढ़ते pollution को देखकर भी लोगों को यह बात समझ में नहीं आती कि पेड़ हमारे लिए कितने ज़रूरी हैं? अगर इतना ही ज़रूरी है तो एक पेड़ काटकर दूसरा लगाएं, इसे बैलेंस करें।

SO! Today I’ve decided to end my toxic relationship with single use plastic. My new love - biodegradable, eco-friendly alternatives. What we’re doing to our planet is serious and I hope we can all take whatever steps in our capacity to save it. From paper straws to reusable bags to refillable water bottles - the substitutes for plastic in our everyday lives are many. All we have to do is make the switch! @unenvironment #CleanSeas @diamirzaofficial http://bit.ly/2lw8XBm

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) on

जिस तरह कंगना ने इस प्लास्टिक बैन को प्रमोट किया है वो वाकई काफी इंट्रेस्टिंग है। वैसे, बॉलीवुड की क्वीन कहलाए जाने वाली कंगना हमें जल्द ही फ़िल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी' में दिखाई देंगी। यह फ़िल्म रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी पर आधारित है जिसे कृष डायरेक्ट कर रहे हैं। जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि कृष टॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं। और 'मणिकर्णिका' से पहले उन्होंने अक्षय कुमार की फ़िल्म 'गब्बर  इज़ बैक' भी डायरेक्ट की थी। इसके अलावा कंगना राजकुमार राव के साथ फ़िल्म 'मेंटल है क्या' की भी तैयारियां कर रही हैं, जिसके पोस्टर्स हाल ही में रिलीज़ किये गए थे।