Tiger 3 Message Video Out: ईमानदारी छोड़ गद्दारी के रास्ते पर चला टाइगर, इस बार रॉ एजेंट ही बना भारत का दुश्मन
Tiger 3 Message Video Released यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फ्रेंचाइजी टाइगर चर्चा में बनी हुई है। इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म टाइगर 3 का हाल ही में पोस्टर रिलीज किया गया था इसके साथ ही फिल्म के पहले वीडियो की भी अपडटे दी गई थी जिसे टीजर या ट्रेलर नाम न देते हुए टाइगर का मैसेज नाम दिया गया। वहीं अब इसे रिलीज कर दिया गया है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 27 Sep 2023 11:55 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Tiger 3 Message Video Released: सलमान खान फिल्म टाइगर 3 के साथ स्पाई यूनिवर्स में वापसी करने के लिए तैयार हैं। एक्टर 6 सालों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर धमाकेदार एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। टाइगर 3 का इंतजार करना फैंस के लिए अब मुश्किल हो गया है। इस बीच राहत देते हुए फिल्म का पहला वीडियो जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Ganapath Teaser Postpone: 'टाइगर 3' की दस्तक ने दी टाइगर को टेंशन? आगे बढ़ी 'गणपत' की टीजर रिलीज डेट
रिलीज हुआ 'टाइगर 3' का मैसेज वीडियो
टाइगर 3 की हाल ही में पहली झलक सामने आई थी। फिल्म के पोस्टर ने आते ही खलबली मचा दी थी। इसके बाद मेकर्स ने टाइगर 3 के वीडियो रिलीज की अपडेट दी। इस इंतजार को खत्म करते हुए 27 सितंबर को टाइगर 3 का वीडियो जारी कर दिया गया है।टाइगर की हिट फ्रेंचाइजी
टाइगर एक सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी है। टाइगर 3 से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुके हैं। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब ऐसी ही उम्मीद टाइगर 3 से भी है। फिल्म को वाईआरएफ (YRF) के 50 साल पूरे होने के मौके पर रिलीज किया जाएगा।पठान का होगा क्रॉस ओवर
टाइगर 3 की स्टार कास्ट में सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ इस बार इमरान हाशमी भी अहम किरदार में नजर आएंगे। इनके अलावा पठान स्टार शाह रुख खान का क्रॉस ओवर भी होगा। जैसा टाइगर ने पठान में किया था।