Akshay Kumar: टाइगर श्रॉफ ने अक्षय को किया चैलेंज, अक्षय बोले- 'रोज फिजियोथैरेपी चल रही है'
अक्षय कुमार ने फिल्म बड़े मिया छोटे मिया में उनके को-स्टार टाइगर श्रॉफ के लिए एक लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे टाइगर के चैलेंज के चलते उन्हें फिजियोथेरेपी लेनी पड़ रही है। इसके साथ ही इस नोट में अक्षय ने टाइगर की तारीफ भी की।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 13 Feb 2023 01:18 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। ये उनकी टाइगर श्रॉफ के साथ पहली फिल्म है। फिल्म की शूटिंग से फ्री होकर स्टार कास्ट वॉलीबॉल खेल लिया करती है। अब इसी का वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ के लिए एक नोट लिखा है। उन्होंने कहा है कि टाइगर के कारण कैसे उन्होंने रोज अपनी लिमिट्स को आगे बढ़ाया है।
अक्षय ने टाइगर के लिए लिखा नोट
अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ के लिए एक बड़ा सा नोट लिखकर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, 'डियर टाइगर, मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो लेटर लिखते हैं। बल्कि मैं उन लोगों में से हूं जो कुछ नहीं लिखते हैं। पर मुझे आज एक स्पेशल पॉइंट पर ये फील हो रहा है कि मुझे ये करना चाहिए। 32 साल पहले की बात है जब मैंने अपने करियर की शुरुआत एक एक्शन फिल्म से की थी। इन सालों में, मुझे लगा कि मैंने ये सब कुछ किया है। लेकिन हमारे सबसे एंबिशियस प्रोजेक्ट्स में से एक, बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग के दौरान सिर्फ 15 दिनों में ही मैं ऐसा फिल कर रहा हूं कि मेरा फिजिकली और मेंटली टेस्ट हो चुका है।'
'रोज फिजियोथेरेपी चल रही है' - अक्षय कुमार
अक्षय ने आगे लिखा, 'दर्द, चोट, हड्डी टूटना, ये मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। लेकिन, किसी भी चीज ने मुझे कभी भी मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर नहीं निकाला, जिस तरह अली अब्बास जफर, उनकी टीम… और आपने, केवल दो सप्ताह में किया। भाई रोज फिजियोथेरेपी चल रही है। और मैं शिकायत नहीं कर रहा हूँ। क्योंकि लाइफ का मैजिक हमेशा कम्फर्ट जोन के बाहर होता है। जब हम धक्का देते हैं तो नए दरवाजे खुल जाते हैं। जब हम धक्का देते हैं तो पहाड़ हिलते हैं। हम इस दुनिया में एक धक्का देकर आते हैं... धक्का देने से जीवन होता है। मुझे अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने में मजा आ रहा है, खासकर जब ये किसी ऐसे व्यक्ति के साथ हो जो उस वर्ष में पैदा हुआ हो जिसमें मैंने काम करना शुरू किया था।''मैं यंग महसूस करने लगा हूं' - अक्षय
अक्षय ने आगे लिखा, 'तेरे साथ ये शूट करके बढ़िया फील आ रही है, टाइगर। हम कमाल के स्टंट कर रहे हैं, हम फिटनेस की बात करते हैं, हम वर्कआउट करते हैं और फिर हम वॉलीबॉल खेलते हैं। जब तक हम घायल नहीं हो जाते। अब मैं अपने अंदर बदलाव फील करता हूं, मैं अंदर से यंग फील करता हूं और फिटनेस का ये उछाल मुझे एहसास करा रहा है कि मेरे जन्म प्रमाण पत्र पर ही मेरी उम्र 55 साल है।'
टाइगर के साथ अक्षय ने वीडियो किया शेयर
अक्षय कुमार ने टाइगर की तारीफ करते हुए और उन्हें धन्यवाद देते हुए आगे लिखा, 'इसलिए, मुझे प्रेरित करने, मुझे चुनौती देने और अपनी फील्ड में मुझे अच्छा महसूस कराने के लिए थैंक्यू टाइगर। आपको और बड़े मियां छोटे मियां की पूरी टीम को मेरा सारा प्यार और आशीर्वाद है।............ चीयर्स, अक्षय।'बता दें कि अक्षय का करियर और टाइगर की उम्र का नंबर एक ही है। दरअसल जब अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में पहली फिल्म साइन की थी उसी साल टाइगर श्रॉफ का जन्म हुआ था।
यह भी पढ़ें: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का रिलीज हुआ पहला गाना 'नइयो लगदा', पूजा हेगड़े के प्यार में डूबे दिखे सलमान खान