Move to Jagran APP

Tina Turner Death: टीना टर्नर के निधन से टूटा अरबाज खान का दिल, सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

Tina Turner Death दिग्गज सिंगर्स में शुमार टीना टर्नर अब इस दुनिया में नहीं रहीं। सिंगर का बीते दिन 83 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत से बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान को झटका लगा है।

By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 25 May 2023 09:53 AM (IST)
Hero Image
Tina Turner Death Arbaaz Khan paid tribute to late singer
 नई दिल्ली, जेएनएन। Tina Turner Death: 'रॉक एन रॉल' की रानी कही जाने वाली टीना टर्नर का निधन हो गया है। अपने चाहने वालों की आंखें नम कर वह इस दुनिया को अलविदा कह गईं। वह लंबे समय से बीमार थीं। 83 साल की टीना के निधन से उनके फैंस से लेकर सेलब्रिटीज तक शॉक में हैं।

टीना टर्नर के निधन पर अरबाज ने क्या किया पोस्ट?

फैंस से सेलेब्स तक दिग्गज सिंगर को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने भी टीना टर्नर के निधन पर शोक जताया है। अरबाज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवंगत सिंगर की तस्वीर शेयर की है। फोटो के साथ अरबाज ने कैप्शन में लिखा, "RIP टीना टर्नर।" इसके साथ अरबाज ने एक टूटी हुई हार्ट इमोजी भी शेयर की है।

Tina Turner- Photo/Instagram

कैसे हुआ टीना टर्नर का निधन?

बुधवार को टीना टर्नर के प्रचारक बर्नार्ड डोहर्टी ने एक बयान जारी कर उनके निधन की पुष्टि की। बयान में कहा गया-

"'क्वीन ऑफ रॉक एन रोल' का आज 83 साल की उम्र में स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख के पास कुसनाच स्थित उनके घर में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके जाने से दुनिया ने एक महान संगीतकार और एक रोल मॉडल हमेशा के लिए खो दिया।"

लंबे समय से क्यों बीमार थीं टीना टर्नर?

पिछले कुछ सालों से टीना टर्नर की सेहत ठीक नहीं थी। साल 2016 में टीना को आंतों के कैंसर का पता चला था। एक साल बाद यानी 2017 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। 

टीना टर्नर का पहला गाना कौन सा था?

26 नवंबर 1939 को जन्मी टीना ने 60 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी। टीना टर्नर का पहला गाना 'ए फूल इन लव' था, जिसे उन्होंने अपने एक्स हसबैंड इके के साथ गाया था। इसने सक्सेस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

Tina Turner- Photo/Instagram

60 दशक के मध्य में टीना और उनके पति इके की जोड़ी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल कर दिया था। हालांकि, 70 के दशक में जब टीना ने अपने पति इके से तलाक लिया तो उनकी प्रोफेशनल जोड़ी भी टूट गई। इसके बाद टीना ने अकेले ही म्यूजिक इंडस्ट्री में कमाल किया।