Tina Turner Death: कौन थीं 'रॉक एन रॉल की रानी' टीना टर्नर? दर्द से भरी रही थी शादीशुदा जिंदगी
Tina Turner Biography रॉक एन रॉल की रानी के नाम से मशहूर टीना टर्नर का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। टीना का करियर सक्सेसफुल रहा। हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ उतार-चढ़ाव भरी रही। आइए आपको टीना टर्नर से जुड़ी दिलचस्प बातें बताते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 25 May 2023 11:45 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Tina Turner Biography: दिग्गज सिंगर, सॉन्ग राइटर, डांसर और ऑथर टीना टर्नर का 83 साल की उम्र में 24 मई 2023 को निधन हो गया। म्यूजिक इंडस्ट्री में टीना टर्नर ने इतनी पॉपुलैरिटी हासिल की कि उन्हें 'रॉक 'एन' रोल की रानी' के नाम से जाना जाने लगा। आइए, आपको टीना टर्नर की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
टीना टर्नर ने कब शुरू किया था करियर?
26 नवंबर 1939 को अन्ना मे बुलॉक के रूप में जन्मी टीना टर्नर ने अपने करियर की शुरुआत 50 दशक के आखिर में किया था। उनका पहला सक्सेसफुल गाना 1960 में आए 'ए फूल इन लव' था, जिसे उन्होंने इके टर्नर के साथ गाया था। इके के साथ टीना ने 'इट्स गोना वर्कआउट फाइन', 'रिवर डीप- माउंटेन हाई', 'प्राउड मैरी' और 'नटबश सिटी लिमिट्स' जैसे हिट म्यूजिक एल्बम्स में काम किया था।
Tina Turner- Photo/Instagram
कब शुरू हुआ था टीना टर्नर का सोलो करियर?
पति इके टर्नर से अलग होने के बाद टीना टर्नर ने बतौर सोलो आर्टिस्ट करियर शुरू किया था। उन्होंने अपने बैक टू बैक दो म्यूजिक एल्बम रिलीज किए, जो 'टीना टर्न्स द कंट्री ऑन' और 'एसिड क्वीन' था। इसके बाद तो टीना ने एक से बढ़कर एक म्यूजिक एल्बम बनाए।टीना टर्नर को कौन से मिले अवॉर्ड्स?
टीना टर्नर ने अब तक कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। उन्हें तीन ग्रेमी, केनेडी सेंटर हॉनर्स, एमटीवी म्यूजिक वीडियो, NAACP इमेज, वर्ल्ड म्यूजिक लीजेंड समेत कई अवॉर्ड्स मिल चुके थे।
पति से क्यों अलग हुई थीं टीना टर्नर?
टीना टर्नर की प्रोफेशनल लाइफ भले ही सक्सेसफुल रही, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने कई दर्द सहे। उनकी पहली शादी इके टर्नर से हुई थी। 70 के दशक मध्य में वह अपने पति से अलग हो गई थीं। 1986 में अपनी ऑटोबायोग्राफी 'आई, टीना' (I, Tina) में सिंगर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। Tina Turner with ex Husband Ike Turner- Photo/Instagramउन्होंने अपनी बायोग्राफी में लिखा था कि इके किस तरह उन्हें टॉर्चर किया करते थे और उन्हें पीटा करते थे। टीना ने बुक में लिखा है-"वह (इके) मेरे चेहरे पर गर्म कॉफी फेंकते थे, जिसकी वजह से मैं बुरी तरह जल गई थी। उन्होंने कई बार मेरी नाक पर मुक्का मारा। जब मैंने गाना गाती तो मेरे गले से खून निकलता था। उन्होंने मेरा जबड़ा तोड़ दिया था।"