जब अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र पर भारी पड़े थे जितेंद्र, 40 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर दिया ये खास 'तोहफा'
Tohfa 40th Years दिग्गज अभिनेता जितेंद्र ने अपने फिल्मी करियर के दौरान यूं तो एक बढ़कर एक मूवी की हैं। लेकिन अगर उनके करियर के किसी एक शानदार फिल्म के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें तोहफा का नाम जरूर शामिल होगा। फिल्म तोहफा अपनी रिलीज के 40 साल पूरे करने जा रही है। ऐसे में आज हिट फिल्में सुपरहिट किस्से में इसके बारे में जिक्र किया जाएगा।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Fri, 02 Feb 2024 08:50 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tohfa Movie 40 Years Special: 80 के दशक तक अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और धर्मेंद्र जैसे कई कलाकार खुद को हिंदी सिनेमा में पूर्ण रूप से स्थापित कर चुके थे। उस दौर में इन कलाकारों की फिल्मों का बोलबाला काफी ज्यादा होता था। वहीं, दूसरी तरफ जितेंद्र वो अभिनेता रहे, जिन्होंने साल 1984 में अपनी फिल्म तोहफा के जरिए इन सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ दिया।
40 साल पहले जितेंद्र की कल्ट मूवी तोहफा को रिलीज किया गया। ऐसे में इस मूवी के 40 साल पूरे होने के खास अवसर पर हिट फिल्में, सुपरहिट किस्से में तोहफा के बारे में बात की जाएगी और फिल्म के कुछ अनसुने तथ्यों पर भी प्रकाश डाला जाएगा।
तोहफा जितेंद्र के करियर की शानदार फिल्म
साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर के राघवेंद्र राव ने फिल्म तोहफा को बनाया। इस मूवी में जितेंद्र के अलावा जया प्रदा, श्रीदेवी और शक्ति कपूर जैसे कलाकार लीड रोल में मौजूद रहे। फिल्म कहानी दो बहनें ललिता (श्रीदेवी) और जानकी प्रदा के प्यार को लेकर है।
इन दोनों को राम (जितेंद्र) नाम के एक ही लड़के से प्यार होता है। खास बात ये होती है कि ललिता और राम पहले से एक दूसरे को प्यार करते हैं और जब ललिता को पता लगता है कि उसकी बहन जानकी भी राम से प्यार करती है, तो वह अपने प्यार का त्याग कर देती है और कमलेश (शक्ति कपूर) नाम के लड़के से शादी कर लेती है।
हालांकि इस लव ट्रायंगल रोमांटिक फिल्म की कहानी में कई मोड़ आते हैं, जो इस मूवी को और भी अधिक दिलचस्प बनाते हैं। इन कलाकारों के करियर की सबसे शानदार मूवीज में तोहफा का नाम पहले पायदान पर काबिज है।