Year Ender 2022: 'केजीएफ चैप्टर 2' से 'विक्रम वेधा' तक, यह हैं इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म्स
Year Ender 2022 इस साल हिंदी फिल्मों की तुलना में बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का बोलबाला ज्यादा बना रहा। केजीएफ चैप्टर 2 से लेकर दृश्यम 2 तक इस साल रिलीज होने वाली इस तरह की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस झंडे गाड़े।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 20 Dec 2022 07:00 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के लिए यह साल टफ रहा। अगर 2022 की फिल्मों को देखें, तो अधिकतर फ्लॉप रहीं। 'बच्चन पांडे' से लेकर 'लाल सिंह चड्ढा' तक बड़ी स्टारकास्ट होने के बावजूद कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस लिस्ट में हम आपको 2022 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग भारतीय फिल्मों के बारे में बताएंगे। इनमें हिंदी में डब की गई साउथ की मूवीज भी शामिल हैं।
केजीएफ चैप्टर 2
प्रशांत नील की फिल्म आज भी कई बड़ी फिल्मों की रिलीज के बावजूद टॉप पर बनी हुई है। 100 करोड़ के बजट पर बनी यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। पहले ही दिन इस फिल्म ने 53.95 करोड़ का बिजनेस किया था। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इस लिहाज से यह फिल्म हाईएस्ट ग्रॉसिंग में ओवरऑल दूसरे नंबर पर है। यह फिल्म इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ग्रॉसिंग फिल्म बन गई।
ब्रह्मास्त्र
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया फिल्म रिलीज से पहले बॉयकॉट के कटघरे में थी। मगर फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन ठीकठाक कलेक्शन कर कुछ दिनों में आसानी से 100 करोड़ क्लब में शामिल होने में अपना रास्ता बना लिया। 'ब्रह्मास्त्र' की पहले दिन की कमाई 36 करोड़ थी। इसी के साथ फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी रही। 'ब्रह्मास्त्र' का कुल कलेक्शन 254 करोड़ के आसपास रहा।आरआरआर (हिंदी)
एसएस राजामौली ने 'बाहुबली' सीरीज के बाद दर्शकों को 'आरआरआर' जैसी धमाकेदार फिल्म से इंटरटेन किया। यह फिल्म इतनी पसंद की गई कि दुनिया भर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। फिल्म का कुल बजट 550 करोड़ था। हालांकि, इसके पहले दिन की ओपनिंग 20 करोड़ के आसपास थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 772.1 करोड़ का शानदार बिजनेस किया।
दृश्यम 2
अजय देवगन स्टारर बीएफ फिल्म अब भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। यह फिल्म 50 करोड़ के बजट पर बनी है और रिलीज के एक हफ्ते के अंदर इसने वजह से ज्यादा की कमाई कर डाली। लेकिन पहले दिन का कलेक्शन देखें तो 'दृश्यम 2' ने 15.38 करोड़ का कलेक्शन किया था। यह फिल्म इस साल की कमाई करने वाली तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन कर उभरी।राम सेतु
अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन दिवाली के दिन रिलीज का इस फिल्म को फायदा जरूर मिला। फिल्म फ्लॉप थी मगर पहले दिन इसने कम से कम 15.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिर भी फिल्म 73 करोड़ का बिजनेस कर पाने में कामयाब रही।