Holi 2024: 'चिंता किस बात की' से 'राम पहुना संग होली', इस होली प्लेलिस्ट में शामिल करें ये नॉन फिल्मी सॉन्ग
होली का त्योहार आ गया है और इस बार हर कोई रंगों के साथ-साथ अलग-अलग गानों को भी फेस्टिवल में बजाने के लिए तैयार है। अभी तक कई फिल्मों में होली की धूम और उस पर बने गाने देखने को मिले हैं। ऐसे में इस बार अगर कुछ अलग सुनना चाहते हैं तो अपनी प्लेलिस्ट में ये नॉन फिल्मी गाने शामिल कर सकते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बलम पिचकारी', 'होली खेले रघुवीरा' और 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली' जैसे कई होली के गाने आपने बॉलीवुड की नई-पुरानी फिल्मों में सुने होंगे। इन गानों को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं और होली के त्योहार के दौरान बजाते हैं। ऐसे में अगर आप इस होली कुछ नया सुनना चाहते हैं, तो इस बार नॉन फिल्मी गाने सुनकर अपने फेस्टिवल को मजेदार बना सकते हैं।
चिंता किस बात की
फेमस सिंगर सचेत और परंपरा टंडन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके गाने फैंस को काफी पसंद आते हैं। हाल ही में होली के त्योहार से पहले दोनों का एक गाना रिलीज हुआ है, जिससे आपकी होली की प्लेलिस्ट और भी रंगीन हो जाएगी। सचेत और परंपरा की आवाज में गाये हुए इस गाने का नाम 'चिंता किस बात की' है। ये जोड़ी अपने इस गाने से होली को और भी मजेदार बना देंगे।
यह भी पढ़ें: Holi Songs: आजादी से पहले होली पर बना फर्स्ट सॉन्ग, 'मदर इंडिया' निर्देशक ने शुरू किया था रंगीन गीतों का ट्रेंड