Horror TV Show: शर्त लगा लो! अकेले बैठकर नहीं देख पाओगे ये हॉरर टीवी शो, डर से आज भी कांप उठेगी रूह
हॉरर शब्द को सुनते ही जहन में डर का आभास शुरू हो जाता है। बचपन के दिनों में कई ऐसे टीवी शो देखे होंगे जो खौफनाक कहानियों का मंजर पेश करते थे इन हॉरर टीवी सीरियल को देखकर फैंस सहम जाया करते थे। ऐसे में हम आपको उस जमाने के कुछ पॉपुलर हॉरर टीवी (शो के बारे में बताएंगे जिन्हें आप आज भी अकेले बैठे कर नहीं देख सकते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार को रात के साढे़ 9 बजते ही दूरदर्शन चैनल पर डर का ताड़व शुरू हो जाता था। काली अंधेरी रात, सुनसान जंगल और डरावने बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ शुरू होने वाले इस शो के प्रोमो को देखकर ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते थे और एक पल को तो ऐसा लगता था कि मानो सब कुछ हकीकत में घटित हो रहा है।
जहां एक तरफ डीडी नेशनल पर रामायण और महाभारत जैसे धार्मिक शो ने अपना खूंटा गाड़ रखा था, तो दूसरी तरफ इस हॉरर शो ने फैंस की नींद उड़ाने का जिम्मा उठाया हुआ था। जिसका नाम था आप बीती, भूतों की खौफनाक कहानियों वाले इस टीवी सीरियल ने असली डर क्या होता है,
उसकी जीती-जागती मिसाइल कायम की। लेकिन सिर्फ आप बीती ही नहीं उससे पहले और बाद में टीवी पर कई ऐसे हॉरर शो आए, जिनका जिक्र करते ही, आपके जहन में बचपन की रूह कंपाने देने वाली यादें ताजा हो जाएंगी।
द जी हॉरर शो (The Zee Horror Show-1993)
मनोरंजन की दुनिया में हॉरर शो की प्राथमिकता अपने आप में काफी खास रही है। 90 के दशक में लोगों में डर फैलाने का काम जी टीवी के प्रसिद्ध हॉरर शो द जी हॉरर शो ने किया। हद से ज्यादा डरावनी भूतों की कहानी वाले इश टीवी धारावाहिक को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जो करीब 9 साल जारी रहा। इसमें कई सीन्स ऐसे भी थे, जिन्हें अकेले देख पाना नामुमकिन होता था।
इस हॉरर शो 24 एपिसोड के साथ साल 1993 में द जी हॉरर शो को ऑन एयर किया, लेकिन सफलता मिलने के बाद उनको इसके लिए लंबी प्लानिंग करनी पड़ी और 364 एपिसोड तक इसके खौफ का सिलसिला जारी रहा। इस हॉरर शो के पहले एपिसोड में एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह नजर आई थीं। मालूम हो कि बाद में इस शो को अनहोनी के नाम से भी टेलीकास्ट किया गया