Raw Trailer: पाकिस्तान और आतंक को 'औकात' बताने आ रहे हैं जॉन अब्राहम
फिल्म की कहानी देशभक्ति से जुड़ी एक सच्ची कहानी है जो 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान घटित हुई थी।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 09 Mar 2019 09:39 AM (IST)
मुंबई। फिल्म सत्यमेव जयते में बदले का गदर मचा चुके जॉन अब्राहम अब Raw में नज़र आने वाले हैं। कहानी अपनी रॉ एजेंसी की नहीं बल्कि तीन अलग अलग नामों की है जिसका ट्रेलर आज महाशिवरात्रि के दिन और ख़ासकर उस समय जारी किया गया है जब पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का बालकोट सफाया कर देश ने अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है l
फिल्म ‘RAW’ का मतलब ‘रोमियो, अकबर, वाल्टर’ से जिसकी टैग लाइन Our Hero, Their Spy रखी गई हैl RAW का फुलफॉर्म है R- रोमियो, A- अकबर, W- वाल्टर। इस फिल्म को रॉबी गरेवाल ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने समय, MP3: मेरा पहला पहला प्यार है और आलू चाट फिल्मों को भी डायरेक्ट किया था। ये देश भक्ति की सच्ची कहानी है जिसमें जॉन 26 साल के युवक से लेकर 85 साल के बूढ़े का रोल करेंगे और उन्होंने इस दौरान करीब 28 लुक बदले हैं। ट्रेलर में उनके इन्हीं लुक्स को दिखाया गया है l पहले ये देखिए -
फिल्म की कहानी देशभक्ति से जुड़ी एक सच्ची कहानी है, जो 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान घटित हुई थी। जॉन के अलावा फिल्म में मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिकंदर खेर हैं। फिल्म को गुजरात, नेपाल और कश्मीर में शूट किया गया है l इस फिल्म को पहले सुशांत सिंह राजपूत करने वाले थे। ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज़ होगी lरॉ का ट्रेलर जैकी श्रॉफ के वायसओवर के साथ शुरू होता है जो जॉन को एक ख़ुफ़िया मिशन पर पाकिस्तान भेजना चाहते हैं l फिल्म में जमकर एक्शन है और एयर स्ट्राइक्स भी l
जॉन की एक फिल्म बाटला हाउस इन दिनों काफ़ी चर्चा में है l ये फिल्म इस साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ की जायेगी, जिस दिन अक्षय कुमार की मिशन मंगल भी आ रही है l फिल्म में जॉन का रोल संजीव कुमार यादव का होगा, जिनकी बाटला हाउस एनकाउंटर में बड़ी भूमिका रही। ये कहानी एक ऐसे पुलिसवाले की होगी जिसने कई सारे मेडल हासिल किये लेकिन वो उतना ही विवादित भी रहा। जॉन जिस पुलिसवाले का रोल करेंगे उसके नाम 70 एनकाउंटर , 30 मामलों में 22 को सजा दिलवाने और 9 वीरता पुरस्कार पाने के रिकॉर्ड है। साल 2008 में 19 सितम्बर को दिल्ली के बाटला हाउस में एनकाउंटर हुआ था। इसे ऑपरेशन बाटला हाउस का नाम दिया गया।