पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
Pm Narendra Modi Trailer यह फिल्म 27 भाषाओं में रिलीज की जाने वाली है। इस फिल्म में नरेंद्र मोदी के 1957 से लेकर 2019 तक के जीवन काल को दर्शाया जाएगा।
By Rahul soniEdited By: Updated: Sat, 23 Mar 2019 08:47 AM (IST)
मुंबई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister of India Narendra modi पर बनी बायोपिक के ट्रेलर का इंतजार हो रहा था और अब यह इंतजार खत्म हो गया है। क्योंकि पीएम मोदी पर बनी बायोपिक का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है जिसमें पीएम मोदी के जीवन की झलक दिखती है।
विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ चुका है। फिल्म की इस झलक में नरेंद्र मोदी के जीवन के अंदर झांका जा सकता है। विवेक ओबेरॉय शानदार परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि, यह फिल्म पहले 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन निर्माताओं ने इसकी रिलीज की तारीख को प्रीपोन करते हुए अब इसे 5 अप्रैल को रिलीज करने का निर्णय लिया। इस बारे में बताते हुए फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने कहा था कि फिल्म को लेकर दर्शकों में बहुत उत्साह है। ऐसे में हम सभी ने यह तय किया है कि इस फिल्म को एक हफ्ता पहले रिलीज किया जाए। खास बात यह है कि, इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय नौ अलग-अलग अवतारों में नजर आएंगे। विवेक के अलग-अलग लुक्स को हाल ही में आउट किया गया था।
वही बीते सोमवार को इस फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज किया जाना था। इसका पहला पोस्टर काफी समय पहले जारी हो चुका था और फिल्म का दूसरा पोस्टर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा 18 मार्च को रिलीज किया जाने वाला था। लेकिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर के निधन के बाद अब इसकी लॉन्च की तारीख की आगे बढ़ा दिया गया थी। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि दूसरा पोस्टर दर्शकों के सामने कब आएगा। इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं।