Tripling एक्टर ने नेपोटिज्म पर खुलकर रखी अपनी बात, कहा- इंडस्ट्री में पैदा हुए तो क्या...
एक्टर कुणाल रॉय इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज ट्रिपलिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पहले और दूसरे सीजन की सफलता के बाद वेब सीरीज ट्रिपलिंग का अब तीसरा सीजन 21 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Priti KushwahaUpdated: Thu, 20 Oct 2022 07:48 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Tripling Season 3 Actor Kunaal Roy Kapur On Nepotsim: बॉलीवुड में काफी वक्त से नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इन साइडर और आउट साइडर के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। इस मुद्दे पर अब तक कई लोगों के रिएक्शन आ चुके हैं। इसी क्रम में अब बॉलीवुड एक्टर कुणाल रॉय कपूर ने नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी है।
'ट्रिपलिंग' एक्टर ने नेपोटिज्म पर कही ये बात
एक्टर कुणाल रॉय इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'ट्रिपलिंग' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पहले और दूसरे सीजन की सफलता के बाद वेब सीरीज 'ट्रिपलिंग' का अब तीसरा सीजन 21 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रहा है। इस सीरीज को लेकर कुणाल काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं हाल ही में कुणाल ने नेपोटिज्म को लेकर हिन्दुस्तान टाइम्स से बात की। कई सवालों के साथ जब कुणाल से पूछा गया कि नेपोटिज्म की बहस के बीच स्टार किड्स को नीची नजरों से देखा जाता है। इस बारे में आप क्या कहेंगे? इस पर उन्होंने कहा, 'ये बात मुझपर लागू नहीं होता है, मैं फिल्म इंडस्ट्री में पैदा नहीं हुआ। वहीं जो लोग फिल्मी घरानों में जन्म लेते हैं, और वो इंडस्ट्री का हिस्सा बनते हैं तो इसमें मेरे हिसाब से कुछ गलत नहीं है। ये एक बिजनेस की तरह है, फिल्मी परिवार में पैदा हुए लोग अपने माता-पिता की तरह बनना चाहते हैं और पेरेंट्स की राहों पर चलने में कुछ भी गलत नहीं है।'