Tu Jhoothi Main Makkar Advance Booking: तू झूठी-मैं मक्कार की धड़ाधड़ बिक रही हैं टिकट, इस टाइम के शोज बुक
Tu Jhoothi Main Makkar Advance Booking 8 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हो रही फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में शहजादा से लेकर सर्कस सहित इन बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 07 Mar 2023 12:01 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Tu Jhoothi Main Makkar Advance Booking: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है। लव रंजन के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में पहली बार फैंस को श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी।
होली के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस में कितनी उत्सुकता है, इस बात का अंदाजा आप फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही लगा सकते हैं। इस फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 1 करोड़ के आसपास कमाई की थी और अब होली से पहले फिल्म की और भी टिकटें सोल्ड आउट हो गई हैं।
तू झूठी, मैं मक्कार की अब तक बिकी इतनी टिकट
रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म की टिकटे धड़ाधड़ बिक रही हैं। 8 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म की अब तक 31,500 के करीब टिकटे बिक चुकी हैं। टिकट बुकिंग वेब साइट्स में सिंगल थिएटर और मल्टीप्लेक्स में टिकट प्राइज 250 से शुरू होकर लगभग 500 से ज्यादा की हैं।आपको बता दें कि पठान के बाद ये इस साल की दूसरी फिल्म है, जो बुधवार को रिलीज हो रही है और वीकेंड तक इस फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी कमाई करने का पूरा-पूरा मौका है। उम्मीद यही कि जा रही है कि ये फिल्म पहले दिन ही 7 से 8 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।
इस समय के शोज हुए सबसे ज्यादा बुक
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' होली के मौके पर रिलीज हो रही है, इसलिए फिल्म की अधिकतर एडवांस बुकिंग शाम और रात के शो के लिए हुई है। रणबीर-श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग कमाई के मामले में सर्कस, शहजादा, थैंक गॉड, एक विलेन रिटर्न्स और ऊंचाई सहित कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
जिन फिल्मों से फिलहाल एडवांस बुकिंग के मामले में 'तू झूठी, मैं मक्कार' पीछे रह गई हैं, वह हैं वरुण धवन की भेड़िया, जिसकी 33,000 हजार टिकटें बिकी थीं। इसके अलावा अक्षय कुमार की राम सेतु और रक्षाबंधन दो फिल्में हैं, जिसके मुकाबले रणबीर कपूर की फिल्मों की टिकट कम बिकी हैं।