Tunisha Sharma केस के बाद कंगना रनोट ने प्रधानमंत्री मोदी से की अपील, बहुविवाह के खिलाफ कानून बनाने की मांग
Tunisha Sharma Case तुनीषा शर्मा फिल्म और टीवी एक्ट्रेस थी। उनके निधन पर कई लोगों ने शोक प्रकट किया था। अब एक्ट्रेस कंगना रनोट ने पीएम मोदी से बहुविवाह के विरुद्ध कड़ा कानून बनाने की मांग की है।
By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Wed, 28 Dec 2022 04:01 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Tunisha Sharma Case: कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर एक 3 पेज का नोट लिखा है। इसके साथ उन्होंने तुनीषा शर्मा के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने मोदी सरकार से निवेदन भी किया है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक कठोर कानून बनाएं। कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। दरअसल तुनीषा शर्मा नामक टीवी एक्ट्रेस ने हाल ही में टीवी के सेट पर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने ऐसा क्यों किया है, इस बात की जांच पुलिस कर रही है।
कंगना रनोट ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक नोट लिखा है
इस बीच कंगना रनोट ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक नोट लिखा है। इसके साथ उन्होंने बहुविवाह और एसिड अटैक पीड़िताओं के खिलाफ अच्छा कानून बनाने की मांग की है। कंगना रनोट ने तुनीषा शर्मा का हैशटैग भी लगाया है। उन्होंने लिखा है, 'एक महिला सबकुछ को झेल सकती है फिर वह प्यार का खोना हो, शादी टूटना हो, रिश्ते हो या कोई और बात हो लेकिन वह उत्पीड़न बर्दास्त नहीं कर सकती। कई लोग महिलाओं का शारीरिक और मानसिक शोषण करते हैं। यह मर्डर के समान है।'
यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput मर्डर या आत्महत्या, नए खुलासे पर शेखर सुमन की मांग, SSR को मिले न्याय और क्लोजर
कंगना रनोट ने बहु विवाह प्रथा के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग की है
कंगना रनोट ने आगे लिखा है, 'मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से निवेदन करती हूं कि जैसे कृष्ण ने द्रौपदी की रक्षा के लिए, राम सीता के लिए खड़े हुए। उसी प्रकार आप पॉलिगामी के खिलाफ कड़े कानून बनाइए। एसिड अटैक हमलावरों के खिलाफ कानून बनाइए। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Pathaan Film Row: 'बेशरम रंग' पर अब विवेक अग्निहोत्री ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो शेयर कर कहा- सेक्युलर ना देखें