Twinkle Khanna मां डिंपल कपाड़िया के लिए जानें क्यों एयरपोर्ट पर करती थीं 'स्पॉट ब्वॉय' का काम, पढ़ें पूरी खबर
Twinkle Khanna on Dimple Kapadia ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में इस किताब का कवर पेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया थाl ट्विंकल खन्ना ने लिखा है मेरे पिछले अतीत का स्नैपशॉटl इस पुस्तक को भावना सोमैया ने लिखा हैl यह मेरे लिए कुछ यादगार लम्हें लेकर आई हैl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Mon, 29 Nov 2021 07:32 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl Twinkle Khanna on Dimple Kapadia: ट्विंकल खन्ना ने अपनी बुक 'ऑन कैमरा, ऑफ कैमरा' में अपनी मां डिंपल कपाड़िया के साथ रिश्तों पर खुलासा किया हैl उन्होंने कहा है कि अभिनेत्री बनने के पहले वह मां डिंपल कपाड़िया का लगेज लेकर एयरपोर्ट पर घुमा करती थीl ट्विंकल खन्ना ने अपनी आगामी बुक 'ऑन कैमरा, ऑफ कैमरा' में मां के साथ रिश्तों पर बात की हैl उन्होंने कहा है कि वह अपने स्टार मां की एयरपोर्ट पर लगेज कैरी करती थीl
ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में किताब का कवर पेज सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट
ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में इस किताब का कवर पेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया थाl ट्विंकल खन्ना ने लिखा है, 'मेरे पिछले अतीत का स्नैपशॉटl इस पुस्तक को भावना सोमैया ने लिखा हैl यह मेरे लिए कुछ यादगार लम्हें लेकर आई हैl'
ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में इस किताब का कवर पेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया थाl ट्विंकल खन्ना ने लिखा है, 'मेरे पिछले अतीत का स्नैपशॉटl इस पुस्तक को भावना सोमैया ने लिखा हैl यह मेरे लिए कुछ यादगार लम्हें लेकर आई हैl'
View this post on Instagram
ट्विंकल खन्ना मां के लिए स्पॉट ब्वॉय का करती थी काम
पुस्तक में बताया गया है कि 1994 में बुक की लेखिका डिंपल कपाड़िया और उनकी बेटी से मुंबई एयरपोर्ट पर मिलीl दोनों उनके फ्लाइट की घोषणा की प्रतीक्षा कर रही थीl ट्विंकल खन्ना के पास काफी भारी लगेज थाl वह एक कुर्सी के पास बैठी हुई नजर आ रही थीl वहीं डिंपल कपाडिया एक अभिनेत्री थी और उनके आसपास बॉडीगार्ड थेl इसपर ट्विंकल खन्ना ने कहा, 'मैं भविष्य के बारे में नहीं बता सकती थी लेकिन उस समय मेरी मां के लिए स्पॉट ब्वॉय का काम कर रही थीl' जब उनसे पूछा गया ऐसा क्यों, तब उन्होंने कहा, 'क्योंकि मेरी मां को बैग चेकिंग करना पसंद नहीं थाl उन्हें लैंडिंग पर इंतजार करना पसंद नहीं था, तो मैं रानी साहिबा के लिए स्पॉट ब्वॉय का काम करती थीl'
पुस्तक में बताया गया है कि 1994 में बुक की लेखिका डिंपल कपाड़िया और उनकी बेटी से मुंबई एयरपोर्ट पर मिलीl दोनों उनके फ्लाइट की घोषणा की प्रतीक्षा कर रही थीl ट्विंकल खन्ना के पास काफी भारी लगेज थाl वह एक कुर्सी के पास बैठी हुई नजर आ रही थीl वहीं डिंपल कपाडिया एक अभिनेत्री थी और उनके आसपास बॉडीगार्ड थेl इसपर ट्विंकल खन्ना ने कहा, 'मैं भविष्य के बारे में नहीं बता सकती थी लेकिन उस समय मेरी मां के लिए स्पॉट ब्वॉय का काम कर रही थीl' जब उनसे पूछा गया ऐसा क्यों, तब उन्होंने कहा, 'क्योंकि मेरी मां को बैग चेकिंग करना पसंद नहीं थाl उन्हें लैंडिंग पर इंतजार करना पसंद नहीं था, तो मैं रानी साहिबा के लिए स्पॉट ब्वॉय का काम करती थीl'
ट्विंकल खन्ना ने कहा कि उनकी मां काफी मजाकिया हैट्विंकल खन्ना ने कहा कि उनकी मां भी उनके दिवंगत पिता राजेश खन्ना की तरह काफी मजाकिया हैl ट्विंकल खन्ना ने यह भी कहा कि उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन लिखने के कारण उन्होंने फिल्म छोड़ दी है और उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं हैl एक फैन ने लिखा है, 'मुझे भी इंतजार करना पसंद नहीं है इसलिए मेरी बेटी यह काम करती हैl' ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी की हैl दोनों को 19 वर्ष का बेटा आरव और 9 वर्ष की बेटी नितारा भी हैl