Merry Christmas में दिखेगी विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की केमिस्ट्री, इन अनोखी जोड़ियों ने भी चौंकाया
सिल्वर स्क्रीन पर कई ऐसे कपल्स देखने को मिले हैं जिनका कोई मेल नहीं। पर्सनालिटी से लेकर उम्र के फासले तक ये जोड़ियां बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए अजीब और अतरंगी लगी हैं। इनमें से कुछ जोड़ियां ऐसी रहीं जिन्हें ऑडियंस का प्यार मिला तो कुछ की कहानी फिल्म के कंटेंट के साथ ही फीकी रही। इस कड़ी में हम बात करेंगे ऐसी ही कुछ बेमेल जोड़ियों की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' बस कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। पहली बार ऑडियंस को इन दो नामी एक्टर्स की जोड़ी देखने को मिलेगी। कटरीना और विजय की पर्सनालिटी एक दूसरे के अपोजिट नजर आती है। अपनी अदाकारी का चार्म लिए ये जोड़ी फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज से पहले हम बात करेंगे उन बेमेल जोड़ियों की भी, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर अपने एक्टिंग का जादू चलाया था।
इन फिल्मों में दिखी बेमेल जोड़ियां
चीनी कम
आर बाल्की की फिल्म 'चीनी कम' में अमिताभ बच्चन और तब्बू की जोड़ी बनी है। एक मैच्योर लव स्टोरी को दिखाती ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चल गई। हालांकि, इस फिल्म में रोमांस करने के बाद बिग बी और तब्बू ने फिर किसी फिल्म में रोमांस नहीं किया।
टीकू वेड्स शेरू
कंगना रनोट के प्रोडक्शन में बनी 'टीकू वेड्स शेरू' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। इस मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और टेलीविजन एक्ट्रेस अवनीत कौर की जोड़ी बनी थी। 49 साल के नवाजुद्दीन के साथ 22 साल की अवनीत कौर के लिपलॉक पर जमकर बवाल हुआ था। इसी के साथ दोनों की जोड़ी भी दर्शकों का काफी अटपटी लगी थी।
आस्था
1997 में रिलीज हुई बासु भट्टाचार्य की 'आस्था' अपने जमाने की बेहद बोल्ड फिल्म मानी जाती है। बोल्ड न सिर्फ कंटेंट के कारण, बल्कि इसलिए भी कि ओम पुरी और रेखा की बेमेल जोड़ी के बीच रोमांटिक सीन फिल्माए गए थे। इस मूवी में रेखा सीधी सादी हाउसवाइफ बनी हैं, जो धोखे से देह व्यापार के जाल में फंस जाती है।