Move to Jagran APP

Alia Bhatt की मां सोनी राजदान के 'मिडिल क्लास परवरिश' वाले स्टेटमेंट पर भड़कीं Uorfi Javed, कह डाली ऐसी बात

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां सोनी राजदान ने एक हालिया इंटरव्यू में अपने बच्चों की परवरिश और पैसों की तंगी पर दर्द बयां किया था। उनका कहना था कि उन्होंने अपने बच्चों को मिडिल क्लास परवरिश दी है। इस स्टेटमेंट पर एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने सोनी राजदान को जवाब दिया है। जानिए उर्फी ने सोनी के हालिया बयान पर क्या कहा।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 23 Dec 2023 04:56 PM (IST)
Hero Image
उर्फी जावेद ने सोनी राजदान के स्टेटमेंट पर दिया करारा जवाब। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री सोनी राजदान (Soni Razdan) दो बेटियों की मां हैं। उनकी बड़ी बेटी शाहीन भट्ट लाइमलाइट से दूर रहती हैं, जबकि छोटी बेटी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सिनेमा की बड़ी स्टार हैं। 67 साल की सोनी राजदान ने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी बेटियों को मिडिल क्लास परवरिश देने की बात कही थी और एक फ्लाइट का किस्सा बताया था, जिसको लेकर अब सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद (Uorfi Javed) का गुस्सा फूट गया है।

आलिया भट्ट की मां पर क्यों भड़कीं उर्फी जावेद

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर सोनी राजदान के एक स्टेटमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और मिडिल क्लास परवरिश देने वाले उदाहरण पर नाराजगी जाहिर की है। उर्फी ने कहा, "क्या हम गरीबी को लेकर बढ़ा चढ़ाकर दिखाना बंद कर सकते हैं। अपने बच्चों को इकॉनॉमी में सफर करवाना कोई मिडिल क्लास परवरिश नहीं है। पैसे होना या खर्च करना कोई बुरी चीज नहीं है।"

Urfi Javed

यह भी पढ़ें- यह क्या है! Uorfi Javed की ये ड्रेस देख पकड़ लेंगे अपना सिर, लोग बोले- 'भीख मांगने की नई टैक्निक'

सोनी राजदान ने मिडिल क्लास परवरिश पर क्या कहा था?

सोनी राजदान ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया था कि एक वक्त था कि उनके पास तीन बिजनेस क्लास की टिकट खरीदने तक के पैसे नहीं थे। वह दोनों बेटियों के लिए इकॉनॉमी क्लास की फ्लाइट टिकट खरीदा करती थीं। रश्मी उचिल संग बातचीत में सोनी ने कहा-

एक बार हम दुबई जा रहे थे और मेरे पास तीन बिजनेस क्लास टिकट्स खरीदने के पैसे नहीं थे। मैंने अपने बच्चों से कहा, मैं फर्स्ट क्लास में ट्रेवल करूंगी और आप दोनों इकॉनॉमी में ट्रेवल करेंगे। जब मैं उन्हें देखने गई तो ठीक उनके सामने बैठी एक महिला ने अपनी सीट को रिक्लाइन कर लिया, जिसकी वजह से बच्चे ढंग से बैठ भी नहीं पा रहे थे। मैंने अपने बच्चों से कहा, 'आपने उन्हें सीट सीधा करने के लिए क्यों नहीं कहा?, क्या आप ठीक हो।'?

सोनी राजदान ने बताया कि इस पर शाहीन और आलिया का क्या रिएक्शन था। बकौल सोनी,

वे नाराज हुए और उन्होंने जवाब दिया, 'आप हमसे क्यों पूछ रही हैं कि हम कैसे हैं? हम उन्हें कुछ नहीं कहेंगे।' उनके सामने बैठी महिला बूढ़ी थी और उन्हें अपनी सीट सीधा कहना सही नहीं लगा। यह कोई बड़ी बात नहीं थी। मेरा लॉजिक था कि आपने इतना नहीं कमाया है कि आप बिजनेस क्लास में सफर करें। जिस दिन आप इसे अफॉर्ड कर लेंगे, प्लीज आप बिजनेस क्लास में सफर कीजिएगा। 

पैसों की तंगी पर छलका था सोनी राजदान का दर्द

सोनी राजदान ने यह भी कहा कि उन्होंने आलिया और शाहीन को मिडिल क्लास परवरिश दी है। सोनी ने आगे कहा-

हम 2004 में मुंबई के टू बेडरूम अपार्टमेंट में रहा करते थे। महेश भट्ट के प्रोड्यूसर बनने के बाद पैसे आने शुरू हुए। मुझे खुशी है कि मेरे बच्चों को मिडिल क्लास परवरिश मिली है, जैसे मैंने उन्हें बड़ा किया है। मेरे पति के पास एक कार और ड्राइवर था, जो उन्हें काम पर छोड़ने जाया करता था। मेरे पास एक जेन (कार) थी, जिससे मैं अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने जाया करती थी।

यह भी पढ़ें- डेटिंग के दौरान Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt के लिए बनाना था केक, शेफ ने किया मजेदार खुलासा