हिमेश रेशमिया के साथ 10 साल पहले किया था डेब्यू, अब 'जीनियस' की हीरोइन, देखें ताज़ा तस्वीरें
इशिता ने बतौर ग्रोन अप एक्टर डेब्यू मलयालम फ़िल्म आशा ब्लैक से 2014 में किया था, जिसमें उन्होंने शीर्षक किरदार प्ले किया था।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Wed, 25 Jul 2018 12:48 PM (IST)
मुंबई। हिंदी सिनेमा को 'गदर- एक प्रेम कथा' जैसी फ़िल्म देने वाले निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष बहुत जल्द बड़े पर्दे पर हीरो के रूप में नज़र आने वाले हैं। अनिल उत्कर्ष को जीनियस से लांच कर रहे हैं।
उत्कर्ष को दर्शक जीते के रूप में अधिक पहचानते हैं, जिसने 'गदर- एक प्रेमकथा' में सनी देओल के बेटे का किरदार निभाया था। 'जीनियस' में उत्कर्ष की लीडिंग लेडी के रोल में इशिता चौहान हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि 'जीनियस' इशिता की डेब्यू फ़िल्म नहीं है। वो पहले भी फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं।
इशिता ने बॉलीवुड में अपनी पारी बतौर चाइल्ड एक्टर शुरू की थी। 2007 में आयी हिमेश रेशमिया की फ़िल्म 'आप का सुरूर' इशिता की पहली फ़िल्म थी, जिससे एक और चाइल्ड एक्टर हंसिका मोटवानी ने हिंदी सिनेमा में बतौर ग्रोन-अप एक्टर अपना करियर शुरू किया था। संयोग देखिए 'जीनियस' के गाने का संगीत भी हिमेश रेशमिया ने दिया है, जिनके साथ चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर इशिता ने फ़िल्मी दुनिया में क़दम रखा था। 23 जुलाई को हिमेश के जन्म दिन पर इशिता ने उन्हें विश करते हुए 10 साल पुरानी बांडिंग को याद किया है।
इसके बाद इशिता ने 2008 की भुला दी गयी फ़िल्म हाइजैक में भी एक रोल निभाया। इस फ़िल्म के लीड एक्टर शाइनी आहूजा और ईशा देओल ने लीड रोल्स निभाये थे। कुणाल शिवदसानी निर्देशित यह फ़िल्म भारतीय विमान 814 की हाइजैकिंग से प्रेरित कहानी पर बनायी गयी थी।Happy Birthday #HimeshReshammiya ❤️
— Ishita Chauhan (@quaintrelle_ish) July 23, 2018
Happy to work with you once again after 10 years! pic.twitter.com/GHDLzq9Yvv
इशिता ने बतौर ग्रोन अप एक्टर डेब्यू मलयालम फ़िल्म आशा ब्लैक से 2014 में किया था, जिसमें उन्होंने शीर्षक किरदार प्ले किया था। मगर, हिंदी सिनेमा में बतौर ग्रोनअप एक्टर जीनियस उनकी पहली फ़िल्म होगी।
इशिता ने कई टीवी कमर्शियल्स में भी काम किया है। फ़िल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है।
जीनियस में नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी विलेन के किरदार में दिखेंगे, वहीं मिथुन चक्रवर्ती एक अहम रोल में नज़र आएंगे। नब्बे के दशक की अभिनेत्री आयशा ज़ुल्का फ़िल्म में इशिता की मॉम के रोल में हैं। इशिता ने अपनी पहली फ़िल्म से अब तक काफ़ी मेकओवर किया है। उनकी पुरानी तस्वीरें देखकर पहचानना मुश्किल है। 'जीनियस' 24 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।And the battle between two geniuses begins! Here’s the #GeniusTrailer !! https://t.co/HNOl4gn4kX@iutkarsharma @Anilsharma_dir @sunilsirvaiya @genius_themovie @tipsofficial @Nawazuddin_S @AyeshaJulkaa @SohamRockstrEnt pic.twitter.com/j64oa7Smvl
— Ishita Chauhan (@quaintrelle_ish) July 24, 2018