Uttarkashi: टनल-खदान में फंसे लोगों के हौसले और जज्बे की सच्ची कहानियां, हिलने नहीं देगा इन फिल्मों का रोमांच
Movies On Real Rescue Operations दुनियाभर में ऐसे हादसे होते रहे हैं जिनमें कभी सुरंग तो कभी अंडरवाटर केव या फिर कहीं खदान में लोग फंसे हों। उत्तरकाशी में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को देख ऐसी फिल्मों की याद आ जाती है जिनमें कई दिनों तक लोग फंसे रहे और उन्हें निकालने के लिए अभियान चलाये गये थे। अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज भी ऐसी ही फिल्म है।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 28 Nov 2023 08:32 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Movies Based On Tunnel Rescue Operations: उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के अभियान में मंगलवार को बड़ी सफलता मिली। सत्रहवें दिन बचाव टीम मजदूरों को सुरक्षित निकालने में सफल रही।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन ने उन फिल्मों की याद दिला दी है, जिनमें किसी टनल या किसी खदान में फंसे मजदूरों को निकाला गया है। इन फिल्मों को देखकर पता चलता है कि वहां फंसे लोगों पर क्या गुजरती होगी और किस तरह वो अपना हौसला कायम रखते होंगे।
इनमें से कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिनकी कहानी सत्य घटना से ली गयी है। वहीं, कुछ ऐसी भी हैं, जो ऐसे हालात की कल्पना करके बनाई गयी हैं, मगर दोनों ही कहानियों में भरपूर रोमांच और हालात से जूझने के जज्बे की प्रेरणा जरूर मिलती है।
मिशन रानीगंज
हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' रेस्क्यू फिल्मों की अच्छी मिसाल है। अस्सी के दौर में रानीगंज में फंसे 65 मजदूरों को बचाने की घटना पर आधारित फिल्म है।
माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह ने सूझबूझ से इस रेस्क्यू मिशन को लीड किया था और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, रवि किशन मुख्य भूमिकाओं में थे और फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया।
यह भी पढ़ें: Best Survival Movies On OTT: कैसे बचा जमीन में कई फुट नीचे दफ्न आदमी! इन फिल्मों को देख थम जाएंगी सांसे