Uunchai: मैंने प्यार किया में सूरज बड़जात्या के साथ काम नहीं करना चाहते थे अभिनेता, फिर सलमान ने मिलाया हाथ
Uunchai सलमान खान को बतौर एक्टर लॉन्च करने वाले निर्देशक सूरज बड़जात्या ने खुलासा किया है कि फिल्म मैंने प्यार किया में कोई भी अभिनेता उनके साथ काम करना नहीं चाहता था। उसके बाद उन्होंने स्क्रीन टेस्ट में फेल किए सलमान को महीनों बाद कास्ट किया था।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 13 Nov 2022 04:38 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Uunchai: मैंने प्यार किया, हम साथ साथ है, हम आपके हैं कौन जैसी फैमिली ड्रामा फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्होंने मैंने प्यार किया लिखी थी तो कोई भी अभिनेता काम नहीं करना चाहता था।
फिल्म निर्देशक सूरज ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में कहा, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, विवाह जैसे मेरी फिल्मों में पारिवारिक कहानी समान है, क्योंकि जब मैंने अपनी शुरुआत की तो मेरे पिता जी ने कहा कि मैं अपने जीवन से प्रेरणा लूं और मेरे सबसे करीब मेरा परिवार ही था। इसी वजह से मैं यही कहता रहा।
इसलिए निर्देशक बनने का फैसला
डायरेक्टर ने आगे कहा, मैंने जब फिल्म निर्देशक बनने का फैसला लिया तो मैं 17 साल का था और एक फिल्म के सेट पर गया था, जहां चीजें देखने के बाद मैंने फैसला लिया की मैं निर्देशक बनूंगा। लेकिन इस सब पर मेरे पिताजी को बिल्कुल भी यकीन नहीं था। पर मेरे मन पूरी तरह से तैयार था और बस उसके बाद में अपना कॉलेज करने के बजाय 19 साल की उम्र में महेश भट्ट की फिल्म में बतौर असिस्ट काम करना शुरू कर दिया।मैंने प्यार किया की स्क्रिप्ट को लिखने में लगे 2 साल
मैंने जब अपनी पहली फिल्म मैंने प्यार किया की स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया, तब मैं 21 साल का था। मेरी पहली स्क्रिप्ट को खारिज कर दिया गया था और फिर बाद में मुझे एक नई स्क्रिप्ट लिखने में दो सालों का वक्त लगा, लेकिन स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद कोई भी अभिनेता हमारे साथ काम नहीं करना चाहता था।
कठिन था फिल्म बनाना
वहीं, उन्होंने आगे बताया कि इस फिल्म को बनाना बहुत ही कठिन था। क्योंकि राजश्री प्रोडक्शन की पिछली कई फिल्में फ्लॉप हो गई थी और फंड की परेशानी थी। लेकिन बाद में हमने अपने पहले स्क्रीन टेस्ट में फेल किए अभिनेता सलमान खान को 5 महीने बाद कास्ट कर लिया। इस फिल्म से सलमान खान ने बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
ऊंचाई की कहानी ने जीता लोगों का दिल
हाल ही में सूरज बड़जात्या की फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म ऊंचाई रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है, जो अपने एक दोस्त की मौत के बाद एवरेस्ट की चढ़ाई करते हैं। ऊंचाई में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और परिणीति चोपड़ा सहित नीना गुप्ता और सारिका ने मुख्य भूमिका निभाई है। उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है, फिल्म ने पहले दिन 1.81 करोड़ की कमाई की है।
यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म, Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani की रिलीज डेट का एलान, अब इस दिन रिलीज होगी आलिया-रणवीर की फिल्म