Vadh Trailer Out संजय मिश्रा और नीना गुप्ता इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में शामिल हैं। बॉलीवुड में यह कदम स्वागत योग्य माना जाना चाहिए जब संजय और नीना जैसे दमदार कलाकारों को मुख्य भूमिकाएं निभाते हुए देखा जाएगा। वैसे वध की कहानी भी जबरस्त लग रही है।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 22 Nov 2022 05:04 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। 18 नवम्बर को अजय देवगन और तब्बू की फिल्म दृश्यम 2 के बाद एक और बेहतरीन थ्रिलर फिल्म वध बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। खास बात यह है कि इस फिल्म में मुख्य किरदार संजय मिश्रा और नीना गुप्ता निभा रहे हैं। वध का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया, जो इन दोनों सीनियर कलाकारों के अभिनय के साथ जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिल लपेटे हुए है।
रोमांटिक फिल्में बनाते रहे लव रंजन निर्माता के रूप में क्राइम स्टोरी लेकर आये हैं। ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि संजय का किरदार पंडित जी पुलिस थाने में कांस्टेबल के सामने अपना जुर्म कबूल कर रहा है। संजय उसे बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने पहले उस व्यक्ति को मारा और फिर आटा चक्की में डालकर पीस दिया।
पुलिस और कातिल के बीच खेल
कांस्टेबल को बाद में एहसास होता है कि यह मजाक नहीं था। कत्ल हुआ है, कातिल खुद इकबाले-जुर्म करने आया, मगर किसी को यकीन नहीं हुआ। यह बातचीत देखने वाले के चेहरे पर मुस्कुराहट ला देती है, मगर उतना ही चिलिंग भी लगती है। इसके बाद पुलिस और कातिल के बीच विक्रम और बेताल जैसा खेल शुरू होता है। पुलिस अधिकारी के किरदार में मानव विज हैं। ट्रेलर यहां देखें-
पल्प फिक्शन जैसी फीलिंग
ट्रेलर के कुछ दृश्यों से पता चलता है कि कत्ल के पीछे एक ठोस वजह है, नहीं तो जिस घर में चूहेदानी पर लगा खून भी एलाउड नहीं, वहां कत्ल कैसे हो सकता है। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता पति-पत्नी के रोल में हैं और दोनों की अदाकारी देखते बनती है। उनके किरदारों में एक मासूमियत के साथ स्याह पक्ष भी नजर आता है। ट्रेलर अंत तक बांधे रखता है, मगर दृश्यों को इस तरह बुना गया है कि बहुत ज्यादा बातों से पर्दा ना उठे। कहीं-कहीं ट्रेलर में पल्प फिक्शन वाला फील आता है।
अगले महीने होगी रिलीज
वध का लेखन राजीव बरनवाल और जसपाल सिंह संधू ने किया है। निर्देशक भी यही दोनों हैं। फिल्म को लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है। वध 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में आएगी। संजय मिश्रा इस साल बच्चन पांडेय और भूल भुलैया 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इन दोनों ही फिल्मों में संजय के किरदार सहयोगी मगर अहम थे।
लव रंजन की बात करें तो उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ प्यार का पंचनामा फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू किया था। बतौर निर्देशक लव की आखिरी रिलीज फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी है, जो 2018 में आयी थी। इसके बाद वो निरंतर फिल्मों के निर्माण से ही जुड़े हैं। अजय देवगन की दे दे प्यार दे, जय मम्मी दी, मलंग और छलांग के निर्माण में लव की भूमिका रही।
नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम
सिनेमाघरों के बाद वध नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, अभी तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, क्योंकि थिएट्रिकल रिलीज बाकी है। फिल्म के कैरेक्टर पोस्टर्स पर नेटफ्लिक्स को अंकित किया गया है, जिससे ओटीटी रिलीज की जानकारी मिल रही है।यह भी पढ़ें:
Vadhandhi Trailer- विक्रम वेधा के बाद पुष्कर गायत्री ला रहे क्राइम सीरीज, प्राइम वीडियो पर इस दिन होगी रिलीज