Valentine Day 2024: इस प्रेम-कहानी पर बनी दर्जनभर से ज्यादा फिल्में, बड़े पर्दे पर ये सेलेब्स बने 'हीर-रांझा'
Valentine Day and Heer Ranjha रोचक प्रेम कहानियों पर सिनेमा जगत में यूं तो कई फिल्में बनी हैं। लेकिन हीरा-रांझा की लव स्टोरी हमेशा से फिल्ममेकर्स की पहली पसंद रही है। जिसके चलते इस लोक प्रेम-कथा पर एक ही टाइटल की दर्जन भर से ज्यादा फिल्में बनीं। वैलेंटाइन वीक स्पेशल के तौर पर आज प्यार इश्क और मोहब्बत में हीर-रांझा की चर्चा की जाएगी।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Fri, 09 Feb 2024 07:32 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Heer Ranjha And Valentine Day 2024: प्यार वो खूबसूरत एहसास होता है, जिसके बिना जीवन अधूरा रहता है। कई ऐसी प्रेम कहानी रही हैं, जो रियल लाइफ में हर किसी को प्रेरणा देती हैं और लव की नई परिभाषा बताती हैं। ऐसे में वैलेंटाइन वीक में प्यार, इश्क और मोहब्बत की बाते काफी की जाती हैं। प्रेम के इस सप्ताह में हम कई सच्ची और लोकप्रिय लव स्टोरी के बारे में विस्तार से बात करेगें।
आज हीर-रांझा की अमर लोक प्रेम कथा के बारे में जिक्र करते हैं और बताएंगे कि किस तरह से ये प्रेम कहानी फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बनी। साथ ही साथ के वो कौन से कलाकार रहे, जिन्होंने बड़े पर्दे पर हीर-रांझा का किरदार निभाया।
हीर-रांझा की प्रेम-कहानी पर बनी कई मूवीज
पॉपुलर लव स्टोरी में हीर-रांझा का नाम हमेशा शीर्ष पर काबिज रहता है। इस अमर लोक कथा पर फिल्ममेकर्स ने काफी दांव खेला। साल 1928 से लेकर 2011 तक हीर-रांझा को लेकर एक नहीं बल्कि 12 से लेकर करीब 20 फिल्में बनीं। इस दौरान कई मूवीज के टाइटल हीर-रांझा ही थे और कई हीर-सियास जैसे अलग-अलग नाम से भी जानें गए।इस दौरान इस प्रेम कहानी को बॉलीवुड, पाकिस्तान और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में हिंदी, उर्दू और पंजाबी जैसी अन्य भाषाओं के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर पेश किया गया। लेकिन जब-जब हीर-रांझा की कहानी सिनेमाघरों में दिखाई गई, तब-तब वह कारगर साबित हुई।
हीर-रांझा पर बनी पहली फिल्म
आजादी से पहले के भारत में हीरा-रांझा की लव स्टोरी पर पहली फिल्म साल 1928 में बनी। इस फिल्म में हीर-रांझा की कहानी को बखूबी दर्शाया गया।
जुबैदा बेगम हिंदी सिनेमा की पहली एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने फिल्मों में हीर की भूमिका को निभाया। जुबैदा की मां और तत्तकालीन दिग्गज फिल्म निर्देशक रहीं फातिमा बेगम ने इस फिल्म का निर्माण किया। जबकि जानी बाबू ने इस मूवी में रांझा का किरदार अदा किया।