Valentine Day Special: 100 से ज्यादा बार लिखा गया 'मुगल-ए-आजम' का ये गीत, अमर है Dilip Kumar की अनोखी प्रेमकथा
Mughal-E-Azam And Valentine Day 2024 वैलेंटाइन डे वीक का आरंभ आज से हो गया है। ऐसे में बात की जाए हिंदी सिनेमा की आईकॉनिक लव स्टोरी फिल्म के बारे में तो सबसे पहले जिक्र मुगल-ए-आजम का नाम जहन में आएगा। दिलीप कुमार और मधुबाला की इस मूवी से जुड़े कई अनसुने किस्से मौजूद हैं जिन्हें हम प्यार इश्क और मोहब्बत के जरिए बताएंगे।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Wed, 07 Feb 2024 08:31 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bollywood And Valentine Day 2024: प्यार के बिना जिंदगी अधूरी होती है, वो प्रेम ही तो है जो आपके जीवन से खालीपन और तन्हाई के बादलों को हटाता है। मौजूदा समय में प्यार का हफ्ता यानी वैलेंटनाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। इस खास वीक में हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक लव स्टोरी वाली मूवीज के बारे में चर्चा की जाएगी।
जिसके चलते हम 'प्यार, इश्क और मोहब्बत' का एक नया कारवां शुरू करेंगे, इसका आगाज दिलीप कुमार की क्लासिक फिल्म 'मुगल-ए-आजम' से होगी। आइए इस लेख में सिनेमा जगत में अनोखी प्रेम कहानी की प्रतीक माने जाने वाली मुगल-ए-आजम के कुछ अनसुने किस्सों पर गौर करते हैं।
हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्म
कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो सदियों में सिर्फ एक बार बनती हैं। निर्देशक के.आसिफ के निर्देशन में बनी 'मुगल-ए-आजम' एक ऐसी ही फिल्म है। 'मुगल-ए-आजम' में अकबर (पृथ्वीराज), सलीम (दिलीप कुमार) और अनारकली (मधुबाला) की कहानी को दिखाया गया है।
अकबर का बेटा शहजादा सलीम दरबार की कनीज नादिरा अनारकली से प्रेम करता है, जो उसके पिता को रास नहीं आता। अनारकली को पाने के लिए सलीम बादशाह अकबर के खिलाफ बगावत पर भी उतर आता है, लेकिन नाकाम कोशिश के साथ ही उसका प्यार अधूरा रह जाता है।
दिलीप कुमार और मधुबाला ने इस मूवी में अपनी शानदार कैमिस्ट्री से हर किसी का दिल जीता और सफलता के मामले में 'मुगल-ए-आजम' भारतीय सिनेमा की एक ऐतिहासिक फिल्म बन गई।