वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुए ये रोमांटिक सॉन्ग, Indian Idol 10 फेम सलमान अली ने 'मोहब्बत' को दी आवाज
वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। बॉलीवुड में वैलेंटाइन वीक स्पेशल कई गाने रिलीज हो चुके हैं। इसी कड़ी में इस बार कुछ और सॉन्ग्स रिलीज किए गए हैं। इंडियन आइडल 10 फेम सिंगर सलमान अली के अलावा बॉलीवुड के तमाम फेमस सिंगर्स ने इस वैलेंटाइन वीक में रोमांटिक गाने रिलीज किए। इन गानों को प्यार करने वालों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। प्यार के इस मौसम में बी टाउन में कई रोमांटिक गाने बने, जो कितने भी पुराने हो जाएं, उनका चार्म जब सुनो, तब बरकरार है। फिल्मी गलियारों में संगीत प्रेमियों ने प्यार की धुन से सजे कई गाने डिलीवर किए। ऐसे में अपने लवर्स को डेडिकेट करने के लिए कई तरह के गाने बनाए गए हैं। इस कड़ी में इंडियन आइडल 10 फेम सिंगर सलमान अली अपने फैंस के लिए एक और रोमांटिक गाना लेकर हाजिर हुए हैं।
वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुए ये गाने
फिल्म निर्माता लियाकत गोला ने म्यूजिक कम्पनी डायमेंशन म्यूजिक लॉन्च किया है। इस कम्पनी के अस्तित्व में आते ही तीन बड़े गानों 'खुदा हाफिज', 'माही मेरा' व 'मोहब्बत' को रिलीज किया गया। सॉन्ग मोहब्बत को आवाज दी है सलमान अली ने, जिन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3' फिल्म का 'आवारा' सॉन्ग गाया। सलमान अली ने शाह रुख खान की फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।
अमीना इसरार के बोल और आमिर अली के संगीत से सजे 'मोहब्बत' गाने में अरबा पटेल और ईशु लीड कपल हैं। वहीं सॉन्ग खुदा हाफिज को आवाज दी है मशहूर गायक अल्तमश फरीदी ने। इस गाने बोल लिखे हैं मशेउद्दीन कुरैशी ने। वहीं, आमिर अली ने गाने का संगीत दिया है। इन दो गानों के अलावा एक और भी प्यारा सांग है 'माही मेरा' भी रिलीज हुआ, जिसे फहमिल खान ने गाया है। इस गाने के लिरिसिस्ट और संगीतकार हैं जैन खान।
वहीं, 'ख़ुदा हाफिज' के सिंगर अल्तमश फरीदी ने कहा कि उनकी आवाज में गाया गया यह सॉन्ग प्यार करने वालों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।कंपनी के साथ ही सॉन्ग लॉन्चिंग के मौके पर सिंगर सलमान अली ने कहा, ''मोहब्बत रोमांटिक गाना है। इसे वैलेंटाइन वीक में रिलीज किया जा रहा है। इस हफ्ते को दुनिया भर में प्यार का हफ्ता कहा जाता है। इस गाने को लवबर्ड्स बेहद रोमांटिक होकर सुनेंगे और अपनी फीलिंग्स को एक दूसरे से शेयर करेंगे।''
'संगीत की सरहद नहीं होती'
इस मौके पर मौजूद रहे प्रोड्यूसर लियाकत गोला ने बताया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में 2009 से एक्टिव हैं। इतने वर्षों अब उन्होंने डायमेंशन म्यूजिक के साथ संगीत जगत में एंट्री ली है। उन्होंने कहा कि इस संगीत कम्पनी में सिर्फ बड़े सिंगरों के गाने ही नहीं रिलीज किये जायेंगे, बल्कि नई उभरती प्रतिभाओं को भी भरपूर मौके दिए जाएंगे। संगीत की कोई सरहद नहीं होती और इसके प्रवाह को कोई भी विराम नहीं दे सकता है।
यह भी पढ़ें: Pushpa: The Rule: रश्मिका मंदाना ने शेयर की 'पुष्पा 2' सेट से नई फोटो, अल्लू अर्जुन की फिल्म की ये तस्वीर हुई वायरल